अमरावतीमहाराष्ट्र

नरभक्षी बाघ का तत्काल बंदोबस्त करें

सांसद बलवंत वानखडे के मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अधिकारियों को निर्देश

अमरावती /दि.4– जिले के मेलघाट क्षेत्र में बाघों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. मेलघाट में किसानों और वन्यजीवों के बीच संघर्ष अब बढता जा रहा है. इस बीच विनोद छोलेलाल चिमोटे (31) की बाघ के हमले में मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर सांसद बलवंत वानखडे ने अचलपुर के उपजिला अस्पताल का दौरा किया और वनविभाग को तत्काल आदमखोर बाघ को पकडकर के आदेश दिए.
रविवार 2 मार्च को विनोद छोलेलाल चिमोटे (31, केला) पर एक बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली. इसकी सूचना सोमवार सुबह मिली. वनविभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उसका शव पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल अचलपुर लाया गया. इसकी जानकारी मिलने पर सांसद बलवंत वानखडे ने तत्काल उपजिला अस्पताल का दौरा किया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. सांसद बलवंत वानखडे ने वनविभाग को इस आदमखोर बाघ को तुरंत पकडने और क्षेत्र के नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए, ताकि कोई और इसका शिकार न बन सके. इसके साथ ही सांसद वानखडे ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद वानखडे ने विभागीय वन अधिकारी मेलघाट क्षेत्र यशवंत बहाले को मृतक के परिजनों को सरकारी मदद दिलाने और बाघ को पकडने के निर्देश दिए. इस वक्त नामदेवराव तनपुरे (तहसील अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी अचलपुर ग्रामीण), सहदेव बेलकर (अध्यक्ष तहसील कांग्रेस कमिटी चिखलदरा), छोटूभाउ तेलगोटे व अन्य मौजूद थे.

Back to top button