नये आइडिया से महान बनायें भारत को
पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप का टेक्लान्स-2025 का उद्घाटन
* सुपर-30 के आनंद कुमार का आवाहन
* पीआर पोटे पाटिल ग्रुप के उपक्रमों की प्रशंसा
* 10 हजार युवकों ने गौर से सुना गणितज्ञ को
अमरावती /दि.20– सुपर-30 कल्पना के साथ देश में पहचाने जाते गणितज्ञ आनंद कुमार के हस्ते आज सुबह यहां पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप के टेक्लान्स-2025 का उद्घाटन किया गया. इस समय संस्था के अध्यक्ष तथा भूतपूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, प्राचार्य व प्राध्यापक वर्ग उपस्थित था. आनंद कुमार ने अपनी मोटीवेशनल स्पीच से स्वामी विवेकानंद सभागार में मौजूद लगभग 10 हजार युवा छात्र-छात्राओं को बडा प्रभावित किया. अनेक अवसरों पर विद्यार्थियों ने तालियां बजायी. उसी प्रकार अपनी कुछ जिज्ञासाएं भी शांत की.
* मोटीवेशन बगैर इनोवेशन नहीं
आनंद कुमार ने कहा कि, यशस्वी होने के लिए प्रेरणा महत्वपूर्ण रहती है. मोटीवेशन के बगैर इनोवेशन अर्थात शोध, आविष्कार संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि, प्रत्येक नई कल्पना अथवा संशोधन के साथ प्रेरणास्पद स्टोरी जुडी होती है. जिन व्यक्तियों को समाज में परिवर्तन लाना है अथवा अपनी छाप छोडनी है. उन्हें अपने लिए प्रेरणादायी व्यक्तित्व और स्टोरी की खोज स्वयं करनी होगी.
* आइये नई सोच से बनाएं भारत को बडा
गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि, शिक्षा और संशोधन में भारत को आगे बढाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को नई कल्पना देनी होगी. देश का नाम बडा करने के लिए परिश्रम से परिस्थितियां बदलने वाले व्यक्तित्व आवश्यक होते है. विद्यार्थियों को असफलता से जरा भी निराश न होते हुए जिस सब्जेक्ट में कमजोर है, उस पर ध्यान केंद्रीत करने की सलाह आनंद कुमार ने दी.
* पोटे ग्रुप की सराहना
आनंद कुमार ने कहा कि, पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप के उपक्रम देख और सुनकर उन्हें बडा अच्छा लगा. सचमुच ग्रुप बहुत बेहतरीन तरीके से काम कर रहा है. इसके उपक्रम सराहनीय है. अब तक सैकडों विद्यार्थियों को एज्यूकेशनल टूर पर विदेश ले जाना अपने आप में अद्भूत और प्रशंसनीय है. कुमार ने कहा कि, ग्रुप के विद्यार्थियों को प्रत्येक काम में संस्था की ओर से मोटीवेशन मिल रहा है.
* 510 विद्यार्थियों की उंची उडान
पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक 510 विद्यार्थियों ने विविध क्षेत्र में बडी उडान भरी है. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बने हैं. देश और विदेश की बडी कंपनियों में बडे ओहदों पर काम कर रहे हैं. प्रवीण पोटे ने कहा कि, आपकी प्राकृतिक प्रतिभा न रहे, तो भी आप अपने परिश्रम और लगन से उसे प्राप्त कर सकते हैं. सफलता आपको आवश्य मिलेगी.
* उद्घाटन कार्यक्रम पश्चात स्पर्धाएं
पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप के टेक्लान्स-2025 में हेकेथॉन, कोडेथॉन, एक्सेलरेट, स्टार्टअप, प्रोजेक्ट, मॉडल एक्झिबिशन, बिजनेस प्लान, पोस्टर प्रेझेंटेशन, एग्रीकल्चर एक्झिबिशन, स्ट्रक्ट फेस्ट, डिझाइन कॉम्पिटिशन आदि का प्रारंभ किया गया. छात्र-छात्राओं मेें अपार उत्साह दिखाई दिया. अनेक विद्यार्थी अपने मॉडल लेकर जोश से आये थे.