अमरावतीमहाराष्ट्र

वडाली में बसे भूमिहिन परिवारों को करें नियमाकुल

प्रहार के महानगर प्रमुख के नेतृत्व में एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.13– शहर के वडाली गट क्रमांक-96 में रहने वाले सभी भूमिहिन परिवार को उनकी जगह नियमाकुल करने की मांग को लेकर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में परिसर के नागरिकों ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, वडाली गट नंबर-96 की जगह पर अनेक लोग रहते है. जिन्हें रहने की कोई जगह उपलब्ध नहीं है. यहां रहने वाले लोग बेघर और भूमिहिन लोग है. इन सभी का वडाली गट क्रमांक-95 मौजा वडाली से कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है. वर्ष 2018 से यहां अनेक परिवार रहते है. इस जगह को नियमाकुल करने की मांग को लेकर सौंपे ज्ञापन के बाद तहसीलदार ने 23 जनवरी 2018 को एक नोटीस भी निकाली थी. पश्चात 13 अगस्त 2018 को तहसीलदार ने प्रहार के महानगर प्रमुख को पत्र देकर बताया था कि, वडाली गट क्रमांक-90, 96 और 97 के अतिक्रमण धारकों को नियमाकुल करने बाबत प्रस्ताव मनपा के पास तैयार किया जा रहा है और इस जगह को लेकर मामला न्यायप्रविष्ठ है. न्यायालय के आदेश के बाद सुलभा तेलमोरे, नीता इंगले, कविका भुसूम, उषा गायकवाड, गीता सोमकुवर व अन्य 66 अनशनकर्ताओं को प्लॉट देने बाबत उचित कार्रवाई की जाएगी. इस कारण अब यहां रहने वाले लोगों का अतिक्रमण नियमाकुल कर किया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में बंटी रामटेके के अलावा प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसु, शहर संगठक श्याम इंगले, शहर महासचिव अभिजीत गोंडाणे, उषा गायकवाड, नीता इंगले, कविता भुसूम, पंचशीला जवंजाल, रंजना सरोदे, सतीश उेहरीया, रक्षजा गुजर, माया मेश्राम, उज्वला तायडे, रमाबाई जामनीक, रत्ना जवंजाल, नंदिनी योगेश सावले, ज्योति इंगले, सुनंदा इंगले, शबाना परवीन, ज्योत्सना गवई, प्रीति गवई, रीता कुलकर्णी, आलकी देशमुख, विद्या खडसे, रंजना ब्रंदावन आदि का समावेश था.

Back to top button