अमरावती

हिंदुओं के मंदिरों को पुन: प्राप्त करने कानून बनाए

एड. सतीश देशपांडे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.27-आक्रमणकारियों व्दारा हिंदुओं के हजारो मंदिर तोडे और हडपे गए थे. जिसमें एक-एक मंदिर के लिए पिछले 30-35 सालों से न्यायालयीन संघर्ष किया जा रहा है. हिंदूओं के मंदिर पुन: प्राप्त करने के लिए कानून बनाया जाए ऐसा प्रतिपादन इतिहास के अध्ययनकर्ता एड. सतीश देशपांडे ने व्यक्त किया. वे हिंदू जनजागृती समिति व्दारा ‘ताजमहल नहीं ‘तेजोमहालय’, ‘कुतुबमिनार नहीं ‘विष्णुस्तंभ’! इस विषय पर आयोजित ऑनलाइन विशेष संवाद में बोल रहे थे.
इस अवसर पर भारतीय पुरात्तव विभाग ने 1970 से आज तक इंटैक और आगा खान कमेटी के अधिन रहकर काम किया और पाठ्यक्रमों के माध्यम से झूठा इतिहास हिंदुओं के माथे मडा. हमारे मंदिर और ऐतिहासिक स्मृतियों को हटाने का सुनियोजित प्रयास किया. सरकार को हिंदुओं की ऐतिहासिक धरोहर और मंदिरों का शोध करना चाहिए और उन्हें सभी के लिए खोलना चाहिए. किंतु पुरात्तव विभाग राजनीति में फंसा है ऐसा प्रतिपादन द्रोपदी ड्रिम संस्था की संस्थापिका नीरा मिश्रा ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button