अमरावती

अपने घर पर रहकर लॉकडाउन को सफल बनाए

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का आहवान

  • जिलाधिकारी के आदेश पर बेकार घूमने वालो पर की जाएगी कार्रवाई

अमरावती/दि.22 – जिले के अमरावती मनपा क्षेत्र व अचलपुर में सोमवार 22 फरवरी की रात से संचारबंदी लागू की जा रही है. संचारबंदी में सभी लोग अपने घरों में ही रहकर लॉकडाउन को सफल बनाए ऐसा आहवान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने जनता से कियाा है. रविवार को पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय में आपतकालीन बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक के पश्चात जिले के अमरावती मनपा क्षेत्र व अचलपुर में लॉकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, दो दिन के लॉकडाउन में जनता का पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला है. एक जिले की कुछ इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. यह लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है.
आपकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस प्रकार के कदम पुलिस प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे है इसलिए पुलिस प्रशासन की बडी फौज शहर में तैनात रहेगी. जनता ने भी अपने घर पर रहकर लॉकडाउन को सफल बनाना चाहिए ऐसा आहवान सीपी डॉ. आरती सिंह ने जनता से किया है. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश से आनेवाले सात दिनों में बेवजह सडको पर घूमने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी यह भी सीपी आरती सिंह ने स्पष्ट किया. सुरक्षित रहे, सतर्क रहे, कोरोना को भगाए ऐसा आहवान जनता से आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया.

Related Articles

Back to top button