अमरावती /दि.3– आगामी 12 जनवरी को जिले में महाराजस्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसके नियोजन हेतु आज जिलाधीश कार्यालय में जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा जिलाधीश के अध्यक्षता के तहत समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सांसद नवनीत राणा ने जिला प्रशासन के सभी महकमों को इस अभियान की सफलता हेतु आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया. साथ ही यह आवाहन भी किया कि, 12 जनवरी को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने वाले इस अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायी जानी चाहिए, ताकि इस अभियान के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.
जिलाधीश सौरभ कटियार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा, सहायक जिलाधीश मिनु महावितरण के अधीक्षक अभियंता शिंदे, कौशल्य विकास की सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कार, समाज कल्याण के सहायक आयुक्त केदार, भूमि अभिलेख के जिलाधीक्षक श्रीकांत मुंढे, डीआरडीए के भूषण उमक, गटविकास अधिकारी भोजराज पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले व डॉ. सुभाष ढोले, पशु संवर्धन अधिकारी पुरुषोत्तम सालुंके, कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर, जिला समाजकल्याण अधिकारी प्रफुल्ल कचवे, प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, डेप्यूटी सीईओ कैलास घोडके, भू संपादन अधिकारी दिलीप निपाने, बालविकास अधिकारी उमेश टेकाडे, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधीश आशीष बिजवल व रविंद्र जोगी, डीआईओ के अनंत शिंदे, एपीओ मावस्कर व उद्योग व्यवस्थापक सहारे आदि अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में युवा स्वाभिमान के सुनील राणा, उमेश ढोणे, विनोद जायालवाल, विनोद गुहे, हर्षल रेवने, दिनेश टेकाम, आशीष कावरे, अजय मोरया, अजय जयस्वाल, शुभम उंबरकर, मंगेश कोकाटे, उमेश डकरे व अवि काले आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे.