अमरावती

शहर के प्रतिष्ठानों पर मराठी फलक अनिवार्य करें

मनसे की मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.18– शहर के सभी प्रतिष्ठानों व दूकानों पर मराठी भाषा के फलक अनिवार्य किए जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों व्दारा मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी से की गई. मनसे व्दारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त, जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मराठी भाषा एवं स्पष्ट अक्षरों में दूकानों पर फलक लगाने का कानून है. मराठी भाषा महाराष्ट्र की राज्य भाषा है जिसमें मराठी फलक लगाना बंधनकारक है. राज्य सरकार व्दारा आदेश जारी किए जाने के पश्चात भी व्यापारी प्रतिष्ठानों पर मराठी भाषा के फलक नहीं लगाए जा रहे जिसमें कानून का अमल न करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए अन्यतथा मनसे अपने तरीके से कार्रवाई करेगी ऐसा इशारा भी मनसे व्दारा दिया गया. इस अवसर पर संतोष बद्रे, प्रवीण डांगे, वेदांत तालन, विक्की थेटे, सचिन बावनेर, रोशन शिंदे, मयंक तांबुसकर, सूरज बरडे, शैलेश रघुवंशी, अमन मढावी, पवन बोंडे, विशाल गुल्हाने, ओम पांडे, सचिन नवले, वृंदा मुक्तेवार, संगीता मढावी, प्रतिभा गव्हाण आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button