कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे की मांग
प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती – राज्य सरकार से त्रस्त किसानों व्दारा तथा येवला स्थित विजय इतपर इस प्यास उत्पादक किसान ने अपनी समस्या भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व कृषिमंत्री अनिल बोंडे को बताई, किसानों व्दारा प्राप्त समस्याओं का निपटारा कर उन्हें राहत देने के लिए प्याज के बीज सस्ते दरों में उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के चलते किसानों की प्याज की फसल बर्बाद हो जाने से दुबार बुआई करने के लिए किसानों प्याज के बीज की बेहद आवश्यकता है, इसलिए उन्हें सस्त दर में प्याज बीज उपलब्ध कराई जाने की मांग की है.
नासिक, अहमदनगर क्षेत्र में बडे पैमाने पर प्याज की फसल ली जाती है, लेकिन इस वर्ष प्याज के बीज २५०० से ३००० रुपए प्रति किलो से बेचा जा रहा है. एलोरा, पंचगंगा, महाबीज कंपनी किसानों से ७०० से ८०० रुपए प्रति किलो की दर से प्याज के बीज खरीदती है, लेकिन किसानों की परेशानी के समय वही बीज किसानों को २५०० से ३००० रुपए प्रति किलो बेच रहे है. बुआई के लिए प्रति एकड पांच से छह किलो बीज लगता है. भारी-भरकम कीमतों से किसान त्रस्त हो गए हैं.
डॉ.बोंडे ने किसानों का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों ने प्याज के बीजों की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की है. प्याज के स्तरीय बीज कम कीमत में कृषि विश्वविद्यालय अथवा महाबीज के माध्यम से किसानों को बुआई के लिए उपलब्ध कराने की गुहार भी पूर्व पालकमंत्री व पूर्व कृषिमंत्री अनिल बोंडे ने नागपुर में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें जैविक खेती का स्विटकार्न भेंट किया.