प्रतिनिधि/ दि.२०
अमरावती – प्याज उत्पादक किसानों को प्याज के बीज सस्ते दरों में उपलब्ध करवाए ऐसी मांग पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा के किसान मोर्चा अध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे ने की है. वे येवला स्थित किसानों से संपर्क कर रहे थे. उस समय प्याज उत्पादक किसानों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई. पूर्व कृषि मंत्री तथा किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि अहमदनगर परिसर में प्याज का बडे प्रमाण में उत्पादन किया जाता है. किंतु इस साल प्याज के बीज की कीमत २५०० से ३ हजार रुपए प्रति किलो थी. ऐलोरा,पंचगंगा, महाबीज इन कंपनियोंं ने किसानों से ७०० से ८०० रुपए प्रति किलो बीज की खरीदी की. वहीं बीज अब २५०० रुपए से ३ हजार रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है. प्रति एकड में ५ से ६ किलो बीज बुआई के लिए किसानों को लगता है किंतु बीज की कीमतों को लेकर परिसर का किसान परेशान है. जिसमें उन्हें सस्ते दरों में प्याज का बीज उपलब्ध करवाने की मांग पूर्व कृषि मंत्री व किसान मोर्चो के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने की है.