अमरावती

जुडवा शहर में शांति बनाये रखे

मुस्लिम लीग की अपील

अमरावती/ दि. 21– ऐतिहासिक विरासत की परंपरा से सराबोर अचलपुर में दुल्हा गेट पर झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में हिंसा हुई. इस घटना का निषेध करते हुए मुस्लिम लीग के शहर अध्यक्ष सै. आसीफ ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को दंगाईयों से कडाई से निपटने की मांग की. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होना चाहिए. धार्मिक अलगांव और मनमुटाव को हमारी संस्कृति में कोई जगह नहीं है. ऐसा कहते उन्होंने राजनीति के लिए सामाजिक दरार पैदा करनेवालों से बचने की सलाह भी दी.
जिले में अब तक जितने त्यौहार व पर्व हुए है वह सब शांति व सदभाव के प्रतीक रहे है. इन दिनों पवित्र रमजान माह में रोजा रख इबादत की जा रही है. ऐसे पाक दिनों में किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते सोशल मीडिया पर वायरल होनेवाले भडकाउ पोस्ट को लेकर सावधान रहने की नसीहत दी.

Back to top button