संस्था के विकासकामों का परिपूर्ण नियोजन करें ः पवनीत कौर
जिलाधिकारी ने दी शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था को भेंट
अमरावती दि.20 – उच्च शिक्षा के साथ ही संशोधन की सुविधा वाली शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था शतकपूर्ति की ओर कदम बढ़ा रही है. यहां की संशोधन व अध्ययन सुविधाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा आवश्यक निधि उपलब्ध करवाया जा रहा है. यह काम दर्जेदार एवं गुणवत्तापूर्ण होने के लिए परिपूर्ण नियोजन किया जाये, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए.
संस्था परिसर के नियोजित कामों निमित्त जांच करते समय जिलाधिकारी पवनीत कौर बोल रही थी. इस समय उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपूत, तहसीलदार संतोष काकडे, संस्था की संचालक डॉ. अंजली देशमुख, डॉ. शिवानंद कुमार, डॉ. श्रीकृष्ण यावले, विशाखा सावजी, जयंत चौधरी, संतोष पवार आदि उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने संस्था परिसर के संगीतसूर्य केशवराव भोसले नाट्यगृह, उपहारगृह, मैदान, वसतिगृह, प्रयोगशाला, योगभवन आदि विविध स्थानों को भेंट देकर नियोजित विकास कामों की जानकारी हासिल की.
संस्था को स्वायत्तता मिली है. परीक्षा के लिए स्वतंत्र सेटअप किये जाने के साथ ही परीक्षा विभाग हेतु स्वतंत्र इमारत बनाने का नियोजन किया गया है. ब्रिटीशकालीन रंगमंच, वसतिगृह, पुरानी इमारतों की दुरुस्ती, आवश्यक निर्माणकार्य, प्रयोगशाला के अद्यावतीकरण हेतु संस्था को नियोजननुसार निधि उपलब्ध करवाई जाएगी. तथापि प्रत्येक काम दर्जेदार व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. कोई भी काम अधूरा नहीं रहना चाहिेए, इसके लिए आवश्यक साधन सामग्री सहित परिपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए.
संस्था परिसर की एक इमारत में कोविड केअर सेंटर बनाया गया है. इसकी भी जांच जिलाधिकारी ने की. संस्था में 75 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ है. वह पूरा करवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए.
संस्था को वर्ष 2022-23 में 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस निमित्त जुलाई से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संस्था में विकास कामों हेतु चालू वर्ष के लिए 4 करोड़ व 2022-23 के लिए 6 करोड़ रुपए निधि से विविध कामों का नियोजन किये जाने की जानकारी संचालक श्रीमती देशमुख ने दी.
—