अमरावती

नवसारी ग्रामवासियों को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिए अधिकारियों को आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर(Foster Minister Ed. Yashomati Thakur) ने नवसारी ग्राम के नागरिकों को तत्काल पीआर कार्ड देने के आदेश भूमिअभिलेख अधिकारी को दिए. जिसमें भूमि अभिलेख अमरावती के अधिकारी खरे इन्होंने जनवरी महीने तक पीआर कार्ड पंजीयन किए जाएगें ऐसा कहा. स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में सोमवार को जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर से नागरिकों द्वारा मांग की गई. जिसमें जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने अधिकारियों को पीआर कार्ड उपलब्ध करवाने के आदेश दिए.
निशिकांत राउत के नेतृत्व में नवसारी गांवठान के नागरिकों ने स्थानीय विश्रामगृह में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर से चर्चा की थी, और कहा था कि ४० साल से नवसारी ग्राम का गांवठान में पंजीयन नहीं है. जिसकी वजह से पीआर कार्ड नहीं मिल पा रहा है. नागरिकों की मांग को तुंरत पालकमंत्री ने भूमिलेख अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत पीआर कार्ड उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. एड. यशोमती ठाकुर द्वारा ग्रामवासियों की पिछले ४० साल से की जा रही मांगों को पूरा करने पर ग्रामवासियों ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर का आभार व्यक्त किया. इस समय निशिकांत राउत, अविनाश आकोलकर, वैभव निचड, ओमसिंग पवार, सूरज भैसारे, भूमिलेख अधीक्षक खरे, निशिकंता नागरगोजे, सह निगमआयुक्त कुत्तरमारे, मनपा रचना विभाग के उईके तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.

 

Back to top button