अमरावती

प्रापर्टी टैक्स वसूली तेजी से करें

महापौर चेतन गावंडे (Chetan Gawande) के निर्देश

  • टैक्स वसूली को लेकर ली समीक्षा बैठक

अमरावती/दि. २४ – महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में कल प्रापर्टी टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक ली गई. अब तक १०.३९ प्रतिशत प्रापर्टी टैक्स वसूल किया गया है. महापौर गावंडे ने प्रापर्टी टैक्स वसूली ओर तेजी से करने के निर्देश दिये. रोजाना वसूली की जानकारी सहायक आयुक्त संकलित कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तूत करने के निर्देश महापौर ने दिये.
महापौर ने बैठक में सभी सहायक आयुक्त को प्रापर्टी टैक्स वसूली में गति बढाकर टैक्स वसूली का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिये. इस बैठक में प्रापर्टी टैक्स से आय कैसी बढाई जा सकती है, इस विषय पर चर्चा की गई. प्रापर्टी टैक्स वसूली के लिए हर विभाग में वसूली लिपिक ने अपना स्तर निश्चित करना चाहिए व निर्धारित समय में उपस्थित रहने की सूचना दी. वसूली का स्तर निश्चित करते समय मनपा के स्कूल, अस्पताल आदि स्थानों का चयन करें, वसूली के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे प्रणाली तैयार कर किसी भी बैंक के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से टैक्स वसूली सहज व सफलतापूर्वक किया जा सके, ऐसा नियोजन करें. अब तक टैक्स निर्धारित नहीं हुए इमारत या इमारत के भाग पर टैक्स लागू करने के लिए कदम उठाए जाए. प्रापर्टी सर्वे और टैक्स निर्धारित करने की कार्रवाई वार्ड निहाय तीन-चार कर्मचारी की टीम तैयार करे, इस टीम में लिपिक, टैक्स निरीक्षक कनिष्ठ अभियंता का समावेश किया जाए, ऐसे भी निर्देश दिये गए, इस समय उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरिल, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले, पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, टैक्स मूल्य निर्धारण अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, अमित डेंगरे, विशाखा मोटघरे, तौशिफ काजी, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी संजय गंगात्रे, बी.एन.जोशी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button