अमरावती
बजट में मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति बचाने प्रावधान करें
सम्यक विद्यार्थी आंदोलन ने सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – केंद्रीय बजट में पिछडा वर्गियों की शिक्षा के लिए व्यवस्था करने हेतू और डॉ.बाबासाहब आंबेडकर व्दारा शुरु की गई मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति बचाने के लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सम्यक विद्यार्थी आंदोलन अमरावती की जिला व सभी कमिटी की ओर से निवेदन दिया गया. इस समय सम्यक विद्यार्थी आंदोलन अमरावती के जिला व सभी कमिटी की ओर से निवेदन दिया गया. इस समय सम्यक विद्यार्थी आंदोलन जिलाध्यक्ष अंकुश वाक्पांजर, वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष सागर भोवते, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष सुमेध खंडारे, मिलिंद दामोधर, पंकज वानखडे, मंगेश गावंडे, रमेश काकड, कुलदीप धंदर आदि उपस्थित थे.