अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्तीर्ण होमियोपैथी डॉक्टरों को सीएओ पद के लिए पात्र ठहराएं

चांदूर बाजार के डॉ. शुभम राठी की मांग

* विधायक प्रवीण तायडे से की मुलाकात की
चांदूर बाजार/दि.8-बीयुएमएस डॉक्टरों को और बीएचएमएस, सीसीएमपी उत्तीर्ण होमियोपॅथीक डॉक्टरों को भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ तथा प्राथमिक आरोग्य केंद्र, आपला दवाखाना व घुमते पथक में वैद्यकिय आरोग्य अधिकारी इस पद क लिए पात्र ठहराया जाए, यह मांग चांदूर बाजार के डॉ. शुभम राठी ने विधायक प्रवीण तायडे से ज्ञापन द्वारा की.
ज्ञापन में कहा गया है कि, वर्तमान में महाराष्ट्र में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की तरह युनानी डॉक्टरों को एलोपेथीक मेडिसीन प्रिस्क्राइब करने की अनुमति रहने से उन्हें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में केंद्र सरकार की सलाह से लिया जा रहा है. 26 दिसंबर 2024 को अन्न व औषधि प्रशासन आयुक्त ने जारी किए शासन परिपत्रक के अनुसार सीसीएमपी उत्तीर्ण होमियोपैथीक डॉक्टरों ने मरीजों को एलोपेथीक मेडिसीन प्रिस्क्राइब करने संबंध अधिकार है, यह निर्देश है. इसलिस युनानी डॉक्टरों की तर्ज पर सीसीएमपी कोर्स उत्तीर्ण होमियोपॅथीक डॉक्टरों को भी नए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदभर्ती तथा अन्य पदों के लिए आवश्यक पात्रता में शामिल कर पदभर्ती दी जाए, यह अनुरोध डॉ. राठी ने विधायक तायडे से किया. जिस पर विधायक प्रवीण तायडे ने जल्द ही संबंधित वरिष्ठों से इस संदर्भ में कारवाई करने का आश्वासन दिया है.

Back to top button