अमरावती

मजिप्रा फरवरी माह से शहर में नियमित जलापूर्ति करें

महापौर गावंडे व पार्षद तुषार भारतीय ने दिया अल्टिमेटम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – अमृत योजना 11 नई पानी की टकियां व 1 हजार किलो मी. जलापूर्ति के लिए पाईप बिछाए गए है. पाईप बिछाने व नए जल शुद्धीकरण का काम प्रगती पथ पर है किंतु काम की गती अत्यंत धिमी होने की वजह से योजना के कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सके. फलस्वरुप नागरिकों को शहर में एक दिन के आड में जलापूर्ति की जा रही है. जलवितरण को लेकर हर रोज मनपा को शिकायते प्राप्त हो रही है जिसे देखते हुए अब फरवरी महीने से नियमित जलापूर्ति किए जाने का अल्टिमेटम जीवन प्राधीकरण को दिया गया है. जिसमें 15 अगस्त से 24 घंटे शहरवासियों को जलापूर्ति किए जाने के आदेश दिए गए है. जिसमें महापौर चेतन गावंडे व पूर्व स्थायी समिति सभापति पार्षद तुषार भारतीय स्वयं नियोजन का जायजा लेंगे.
दोनो ही 12 जनवरी को जलशुद्धीकरण प्रकल्प से सिंभोरा प्रकल्प का दौरा करेंगे और जलापूर्ति योजना की समीक्षा करेंगे. अगर मजिप्रा की ओर से निर्देशानुसार कार्रवाई न किए जाने पर मजिप्रा कार्यालय को ताला भी ठोकने की घोषणा पार्षद तुषार भारतीय ने की है. मजिप्रा द्बारा अब तक कितना काम किया है कामों में कौन सी अडचने आ रही है इसकी प्रत्यक्ष रुप से जांच 12 जनवरी को महापौर गावंडे व पार्षद भारतीय मनपा अधिकारियों की उपस्थिती में जलापूर्ति योजना की जांच करेंगे, और फरवरी माह से शहरवासियों को हर रोज नियमित पानी मिले इसके लिए प्रयास करेंगे. ऐसी जानकारी महापौर गावंडे व पार्षद तुषार भारतीय द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button