* शिवमहापुराण निमित्त हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक
अमरावती/दि.8– दिसंबर माह में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्बारा आयोजित शिव महापुराण की कथा यह सभी के लिए यादगार बनेगी. इस धार्मिक आयोजन को केवल आयोजन न समझा जाए.बल्कि इसे यज्ञ की तरह देखे ताकि आनेवाले समय में यह यादगार अनुष्ठान बने, इस प्रकार का प्रयास सभी को मिलकर करना है, ऐसा आवाहन अकोला के सुरतगिरी महाराज व आचार्य हभप एड. देशमुख ने किया.
हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आगामी 16 से 20 दिसंबर तक शिवमहापुराण का आयोजन किया है. इस अवसर पर छत्री तालाब परिसर के हनुमान गढी में विश्वविख्यात कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से सभी को कथा का लाभ मिलेगा. इस निमित्त तथा नियोजन हेतु मंगलवार को मोर्शी मार्ग पर स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विविध संत महंतों की उपस्थिति रही.
बैठक में जहां उपस्थित संत महंतों ने अपनी राय तथा सुझाव पेटी में डाले. कार्यक्रम की प्रस्तावना अजय मोरय्या ने रखी. इस अवसर पर वीरेंद्र उपाध्याय ने शिवमहापुराण की जानकारी देते हुए इस उपक्रम के लिए सेवाधारी कलश यात्रा के लिए पंजीयन जारी है. विगत 10 दिनों में 4 हजार सेवाधारी तथा 40 हजार कलशधारियों का पंजीयन हुआ है. इस कार्यक्रम के लिए 15 हजार सेवाधारी, 1 लाख कलशधारियों का पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया है. जो नागरिक इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन करने इच्छुक है. वे राजापेठ स्थित युवा स्वाभिमान पार्टी कार्यालय में आकर हर दिन दोपहर 3 से 7 बजे तक पंजीयन आवेदन प्राप्त कर सकते है.
बैठक में सांसद नवनीत राणा, समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया के साथ उपस्थित संतों में बडनेरा के महंत शिवानंद पुरी, संत रामप्रकाश महाराज, चांदुर रेलवे के देवगिरी आनंदमठ, चिखल सावंगी, माधोदास महाराज (डवरगांव)1008 शक्ति पीठाधिश्वर शक्ति महाराज, इस्कॉन के मधुपतिदास, खडकागांव के संत नित्यानंद महाराज, मोर्शी के नारायणदास महाराज, नेर पिंगलाई के संत शिवशंकर महाराज, सालबर्डी के संत यशवंतराव महाराज, सिंधी के कृष्णकांत पुरी, रेवसा के जय गिरी महाराज, महानुभाव कारंजेकर बाबा, शिवधारा आश्रम के संत साई डॉ. संतोषकुमार नवलानी महाराज, हरिभक्त पारायण प्रकाश महाराज पोहोकार, राजेश्वरी माउली सरकार, मोहनदास महाराज- कारंजेकर बाबा, यादगीरे भानखेडा, नरेश बाबा पांढरीवाले अंजनगांव सुजी्र के जीतेंद्रनाथ महाराज, गुरूद्बारा गुरूसिंध सभा के ज्ञानी सतपालसिंध अध्यक्ष सनी अरोरा, मनमोहन दास महाराज, सागर देशमुख, मदन मोहनदास महाराज दशहरा मैदान , केकतपुर के माधव , सुश्री अलकाश्री शिव योग आश्रम, कोंडेश्वर संस्थान के रमेश पकडे, तिडके, गुरूमाउली सति अनुसया माता संस्थान गिरजगांव के सुरेशानंद गिरी महाराज, प्रेमानंद गिरी महाराज, वेदसेवा प्रतिष्ठान के वेदमुर्ती राहुल वाठोडकर, अन्य सदस्यों में नीलकंठ काते, जयवंत वानखडे, संजय हिंगासपुरे, ज्योती सैरिसे, सुमती ढोके, शैलेंद्र कस्तुरे, अजय गाडे, नंदलाल खत्री, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र जोशी , संतोष गहरवाल, दिनेश सिंह, चेंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, गोविंद कासट, कमलकिशोर मालाणी, अशोक जैन, आशीष मालू, किशोर पिवाल, संतोष मंत्री, सुदर्शन गांग, वीरेंद्र उपाध्याय, श्वेता खन्ना, सुधा तिवारी, पवन केशरवानी, अजय मोरेय्या, गिरीश कासट समेत उपस्थित थे.