अमरावती

लोहाना महापरिषद के माध्यम से सेवा कार्य को अधिक बलशाली बनाए

प्रमुख सतिश विठलानी का प्रतिपादन

  • श्री लोहाना महाजन की विशेष सभा ली गई

अमरावती/दि.11 – हमेशा ही लोहाना समाज का कार्य सराहनीय रहा है, लेकिन लोहाना समाज के हर नागरिक का समाज के सभी कार्यों में सक्रीय योगदान रहना चाहिए. हमें समाज के उत्थान के लिए महापरिषद के माध्यम से सेवा कार्य को ओैर ज्यादा बलशाली बनाना है. इसके लिए सभी समाज बांधवों को स्वयं स्फूर्ति से कार्य करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन लोहाना महापरिषद के प्रमुख सतीश विठलानी ने व्यक्त किया.
स्थानीय ब्युटी प्लाट स्थित लोहाना महाजन वाडी में बीते गुरुवार को श्री लोहाना महापरिषद के मुख्य कार्यकारी भी थे. पदाधिकारियों की विशेष सभा ली गई, इस समय वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में लोहाना महापरिषद के प्रमुख सतिश विठलानी, उपप्रमुख जितेंद्र ठक्कर, महिला समिति की प्रमुख रश्मी विठलानी, विदर्भ विभाग प्रमुख निलेश गढिया, मध्य भारत के विभाग प्रमुख किशन मिरानी, अमरावती विभाग के चंद्रकांत पोपट, गुजराती एजुकेशन सोसायटी व जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीप पोपट, महिला समिति की विदर्भ प्रमुख शिला पोपट, गृहउद्योग महिला समिति की नेहा राजा, पर्यावरण समिति विदर्भ विभाग अध्यक्ष सुरेश वसाणी, अमरावती व गोंदिया स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डॉ.नंदकिशोर लोहाना, लोहाना महाजन प्रमुख जयेश राजा, सचिव धर्मेश अढिया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और जलाराम बाप्पा की तस्वीर की पूजा से की गई. इसके बाद रघुवंशी लोहाना समाज की ध्वजा वंदना से सभा की शुरुआत की गई. लोहाना महाजन, लोहाना महिला मंडल, लोहाना नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों के हस्ते अतिथियों को तुलसी का पेड, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. मंच संचालन पर्यावरण समिति विदर्भ सचिव मानव बुध्ददेव ने किया. लोहाना महाजन के प्रमुख जयेशभाई राजा ने प्रस्तावना रखी. उन्होंने लोहाना महाजन के सेवा कार्य व सभा आयोजन का उद्देश्य इस समय उपस्थितों को बताया.
स्वागत भाषण में चंद्रकांत पोपट ने बताया कि, लोहाना महापरिषद की सेवाएं और शहर के लोहाना समाज का योगदान तथा महापरिषद का सहयोग कैसा रहा, इसपर मार्गदर्शन किया. जितेंद्र ठक्कर, रश्मी विठलानी ने अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम में लोहाना महाजन के उपप्रमुख अरुण आडतिया, पूर्व प्रमुख महेंद्र आडतिया, प्रदीप राजा, किरण आडतिया, सुरेश राजा, किरट आडतिया, कमलेश आडतिया, अशोक आडतिया, लोहाना महिला मंडल की अध्यक्षा राधा राजा, सचिव स्नेहा दुवानी, हेतल हिंडोचा, वासू राजा, मालती आडतिया, संगिता दासानी, भारतीय हिंडोचा, लोहाना नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देवेश राजा, सचिव रायचुरा, हार्दिक सोमय्या, कमलेशा भुप्ता, समेत नागपुर, अकोला, अकोट, नांदूरा, हिवरखेड, तेल्हारा, कारंजा जैसे विभिन्न शहरों से लोहाना महाजन समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. स्नेहभोज के साथ सभा की समाप्ती की गई.

Back to top button