अमरावती

शरद गोरे को विधायक बनाएं

साहित्य परिषद की मांग

अमरावती/दि.21- अभा मराठी साहित्य परिषद ने अपने अध्यक्ष और साहित्यकार शरद गोरे को राज्यपाल नियुक्त विधान परिषद सदस्य मनोनित करने की मांग करते हुए आज मुख्यमंत्री शिंदे के नाम एक निवेदन जिलाधीश को दिया. इस समय विभागीय अध्यक्ष शिवा प्रधान, विदर्भ महासचिव राज इंगले, जिला सलाहकार अनंत पानझडे, उपाध्यक्ष पद्माकर मांडवधरे, डॉ. नंदकिशोर पाटिल, प्रा. संजय धांडे, वर्षा इंगले, राजकुमार भगत, डॉ. राजेंद्र बनसोड, हीरा गवई, नंदिनी वैराल, अरविंद मनोहर, अनिता धुर्वे आदि उपस्थित थे. उन्होंने निवेदन में दावा किया कि परिषद के 20 हजार से अधिक सदस्य है. 150 से अधिक साहित्य सम्मेलन ले चुकी है. शरद गोरे ने 10 ग्रंथ रचे हैं. संस्कृत में लिखे गए बुधभूषण ग्रंथ का मराठी में अनुवाद भी किया है. युगंधर प्रकाशन के संपादक व प्रकाशक है. 144 पुस्तकें प्रकाशित है. शरद गोरे ने लेखक, दिग्दर्शक और संगीतकार के रुप में पांच फिल्में भी की है. वे उत्कृष्ट शिव व्याख्याता के रुप में जाने जाते हैं. उनका साहित्य क्षेत्र में काफी योगदान है. उन्हें विधायक बनाया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button