अमरावती/ दि. १७- शहर के ऐतिहासिक जिप एकेडमिक हाईस्कूल के मैदान पर क्रीडा स्टेडियम बनाने की मांग पूर्व पार्षद हमीद शद्दा द्वारा क्रीडा मंत्री सुनील केदार को सीधे निवेदन में की गई है. हमीद शद्दा ने क्रीडा मंत्री केदार को बताया कि एकेडमिक स्कूल के मैदान में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल खेल खेले जाते है. लेकिन स्टेडियम नहीं रहने से खिलाडियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है. संबंधित मैदान पर विभिन्न खेलों में सफल छात्र अपना करियर बना चुके है. कई छात्रों को स्पोर्ट कोटे से नौकरी मिली है. लेकिन विगत दो वर्ष से यहां पर उडानपुल का काम शुरू रहने से समूचा मैदान परिसर खराब हो गया है. इसलिए क्रीडा मंत्रालय की निधि से ऐतिहासिक एकेडमिक हाईस्कूल के मैदान पर क्रीडा संकुल बनाने की मांग हमीद शद्दा ने की. संबंधित मैदान को भेंट देने का अनुरोध क्रीडा मंत्री केदार से किया गया है.