अमरावतीमहाराष्ट्र

केंद्र सरकार की योजनाओं को आदिवासियों तक पहुंचाये

सांसद बलवंत वानखडे ने दिये जिप अधिकारियों को निर्देश

अमरावती /दि.26– सांसद बलवंत वानखडे ने जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने देश के 50 प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी वाले गांवों में जनजातीय विभाग के माध्यम से धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है. इसमें अमरावती जिले के धारणी तालुका के 146 गांव, चिखलदरा तालुका के 144 गांव, दर्यापुर तालुका के 4 गांव, अचलपुर तालुका के 9 गांव और अमरावती तालुका के 1 गांव समेत कुल 304 गांव शामिल हैं.
उन्होंने अधिकारियों को यह योजना आम आदिवासी लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जनजातीय बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों/ब्लॉकों में जनजातीय परिवारों और जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए, केंद्र सरकार ने देश के 50% से अधिक जनजातीय आबादी वाले गांवों में जनजातीय विभाग के माध्यम से धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है. इसमें मुख्य रूप से 500 या उससे अधिक आबादी वाले और कम से कम 50% अनुसूचित जनजाति (एसटी) आबादी वाले गांव शामिल हैं.
इस संबंध में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री ने 31 दिसंबर 2024 को लिखित पत्र के माध्यम से सांसद बलवंत वानखड़े को अपने लोकसभा क्षेत्र में इस अभियान को लागू करने के लिए सूचित किया था. इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), सड़क संपर्क (पीएमजेएसवाई), जलापूर्ति (जल शक्ति) विद्युतीकरण (हाउस एनर्जीकरण : आरडीएसएस, विद्युत मंत्रालय), सौर ऊर्जा उत्पादन, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर (पीएम उज्ज्वला) योजना, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र (पोषण 2.0), छात्रावास निर्माण, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस), समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएमपोषण), पोषण विकास कार्यक्रम, दूरसंचार सुविधाएं, कौशल विकास, सतत कृषि, आदिवासी मछुआरा योजना, पशुपालन योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए), आदिवासी पर्यटन (स्वदेश दर्शन योजना) आदिवासी विकास आदि के लिए बहुआयामी योजनाएं शामिल हैं और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में इन सभी मामलों के साथ-साथ योजना के क्रियान्वयन पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
सांसद बलवंत वानखड़े ने सुझाव दिया कि, प्रस्ताव सावधानीपूर्वक योजना के बाद प्रस्तुत किया जाना चाहिए. बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती संजीता मोहपात्रा के आलावा प्रकल्प अधिकारी धारणी म्हाण्डलकर मैडम, प्रकल्प संचालक श्रीमती देशमुख, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) पायास, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मबाक) मरसाले, कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) गायकवाड , कृषि विकास अधिकारी तळेगांवकर, समाज कल्याण अधिकारी पुंड, जि. प. अमरावती गटविकास अधिकारी, पं. स. धारणी, दर्यापुर, अचलपुर, चिखलदरा आदि के अधिकारी मौजूद थे.

Back to top button