अमरावती

जुनी बस्ती बडनेरा, निंभोरा नगर में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराये

परिसरवासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – स्थानीय प्रभाग न.21 जुनी बस्ती बडनेरा, निंभोरा नगर में रहने वाले नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर परिसरवासियों ने आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि निंभोरा नगर में बीत 30 से 50 वर्षों से लोग गुजरबसर कर रहे हैं. साल 1990 से अमरावती मनपा की ओर से क्षेत्र वासियों से टैक्स वसूला जा रहा है. इसके चलते यहां रहने वाले नागरिकों को जलापूर्ति व बिजली कनेक्शन का भी लाभ मिल रहा है. वहीं अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा हैं. परिसर के नागरिकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही रमाई आवास योजना का लाभ भी मिल रहा है. यहां के 15 नागरिकों को योजना का लाभ मिला है, वहीं 5 नागरिकों के घरकुल के निर्माण कार्य प्रलंबित हैं. इसके अलावा घरकुल के लाभ से अधिकांश नागरिक वंचित है. इतना ही नहीं तो निंभोरा नगर परिसर में रास्तें, नालियां व अन्य मुलभूत सुविधाएं नहीं रहने से नागरिकों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड रहा है. यहां पर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय पुंडलिक गणविर, अर्जुन वासनिक, कांताबाई नरवरे, श्रीकृष्ण गवई, भास्कर गुजर, अंकुश टेकाम, कविता पवार, किशोर शामकुवर, सुशिला टेकाम, मुलचंद पत्रे, मनोहर कोचे, राजेश राउत,अरुण अंबादे, सिध्दार्थ अंबादे, राजकुमार निस्वादे, राजेश निस्वादे, उमा शामकुवर, बेबीबाई चिमणपुरे, प्रमिला रामटेके, राजू गवली, मंगला मेश्राम, अतुल उके, विद्या रंगारी, अरुण मेश्राम, दुर्गा गायगोले, सुरेखा माहोरे, सारिका मडावी, माला पवार, सरस्वती देवकर, शोभा राठोड, मिना कोंटागले, प्रल्हाद गवई, कविता खडसे, छाया बोरकर, विलास सोनोवणे, सरस्वती वाहणे, करण शामकुवर, संतोष गायगोले, मिरा वाघचवरे, रामदास राउत, विनोद अंबादे, हरिदास नागले, वासुदेव पवार, रमेश पवार, समुतीबाई भिलावेकर, माया खरखटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button