अमरावती

खेल जगत में अमरावती का नाम उंचा करे- खोडके

रांका नेता संजय खोडके के हस्ते हॉकी टुर्नामेंट का उद्घाटन

डिप्टी ग्राउंड पर सरकार अमरावती हॉकी लिग का शानदार शुभारंभ
अमरावती- दि.26  सरकार ग्रुप अमरावती की ओर से स्थानीय डिप्टी ग्राउंड में सरकार अमरावती हॉकी लिग का 25 से 30 अक्तूबर तक आयोजन किया गया है. इस टुर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश, उपाध्यक्ष तथा विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके के हस्ते किया गया. इस समय मंच पर उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब आशिफ हुसैन, डॉ.सोहेल बारी, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रा. सनाउल्लाह खान, टुर्नामेंट सेके्रटरी अफसर बेग, टीम ओनर तथा ‘दैनिक अमरावती मंडल’ के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल, सना खान ठेकेदार, हाजी रफीक भाई, पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा, इमरान अशरफी आदि उपस्थित थे.
इस समय आयोजकों की ओर से राष्ट्रवादी के नेता संजय खोडके समेत मान्यवरों का यथोचित सत्कार किया गया. इस दौरान संजय खोडके ने खिलाडियों को खेलने के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही अमरावती के खेल वैभव में उडान भरने के लिए आयोजकों की भी मुक्त कंठों से प्रशंसा की. तनाव रहित जीवन व अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल महत्वपूर्ण है और खेल प्रतियोगिता से राष्ट्रीय एकात्मता व सामाजिक सद्भावना को मजबूती मिलती है. अमरावती खेल विकास में नई-नई बातों का अंतर्भाव होेेने से अच्छे दर्जे की खेल शिक्षा, प्रशिक्षण व प्रतियोगिता आयोजित होते हुए दिखाई दे रही है. स्थानीय विभागीय स्टेडियम में अत्याधुनिक व नए खेल सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है और पुराने महाविद्यालय में भी खेल विकासात्मक बाते पूरी की जा रही है. फिलहाल अमरावती के कई खिलाडी विभिन्न स्तर के प्रितयोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल्य का लोहा मनवा रहे है, ऐसा गौरवोद्गार राष्ट्रवादी के नेता संजय खोडके ने व्यक्त किया.
अमरावती की मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाडी तैयार हो, इसके लिए हॉकी टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है. छह दिन चलने वाले इस टुर्नामेंट में छह टीम शामिल हुई है. इस टुर्नामेंट का फायनल मैच 30 अक्तूबर को खेला जाएगा, ऐसी जानकारी टुर्नामेंट सेके्रटरी अफसर बेग ने दी. इस समय हबीबभाई ठेकेदार, नदीमुल्ला, मुख्तार, वहीद शहा, गाजी जहरोश, हाजी अख्तर दिलबर शहा, साबिर पहेलवान, मोईन खान, बबलू एम्पायर, फारुख मंडपवाले, सैय्यद साबिर, फहिम मैकेेनिक, शनी पठान, अबरारभाई गॅरंटर, डॉ. अब्दुल रहीम पप्पू, अबरार मोहम्मद साबिर, अब्दुल नईम चुडीवाले, सादिक रजा, सादिक आयडिया, अहेमद पहलवान, मनोज केवले, अशोक हजारे, सुयोग तायडे आदि समेत सरकार ग्रुप के सदस्य, हॉकी टीम के खिलाडी, खेल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button