अमरावती

एक कर्मचारी एक वृक्ष संकल्पना साकार करें

मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने जारी किए निर्देश

अमरावती/दि.13 – महानगरपालिका की ओर से हर साल पौधा रोपण व उसका जतन किया जाता है. किंतु यह जवाबदारी केवल मनपा व शासन की ही नहीं बल्कि वृक्षारोपण में सभी लोगों का सहभाग होना चाहिए. उसका ही एक भाग यानि एक कर्मचारी एक वृक्ष यह संकल्पना चलाए जाने का मानस मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे का है. जिसमें मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने सभी कर्मचारियों से एक कर्मचारी एक वृक्ष की संकल्पना साकार करने के निर्देश दिए.
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने अपने व्दारा जारी किए गए निर्देश में कहा कि प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने आंगन में एक वृक्ष लगाना चाहिए और उसका जतन भी करना चाहिए. उसी प्रकार शहर के योग्य स्थान पर कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका जतन करना चाहिए. पौधारोपण व पौधारोपण करने के पश्चात संबंधित जगह का जीओ-टैग फोटो छायाचित्र सहित अपने विभाग प्रमुख को भेजा जाना चाहिए व विभाग प्रमुख व्दारा उनके अधिनस्थ कर्मचारियों व्दारा भिजवाए गए फोटो उद्यान निरीक्षक श्रीकांत गिरी इनके वॉटसअप क्रमांक 8380021478 पर भिजवाना होगा. कर्मचारियों के अलावा नागरिक भी पौधारोपण कर शहर को हराभरा बनाए रखने के लिए सहकार्य करे ऐसा आहवान भी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने शहरवासियों से किया है.

Related Articles

Back to top button