अमरावतीमुख्य समाचार

चूर्णी और आसेगांव को बनाएं तहसील

बच्चू कडू की मांग पर प्रशासन का प्रस्ताव

अमरावती/दि.14- अचलपुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने नए सिरे से अचलपुर जिला बनाने के लिए कवायद आरंभ कर दी है. सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अनेक विषयों के साथ कडू ने प्रस्तावित जिले में चूर्णी और आसेगांव पूर्णा को तहसील बनाने के बारे में भी प्रस्ताव बनाने कहा हैं. स्वयं कडू ने बैठक पश्चात मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, असेगांव, शिरजगांव और करजगांव को नगरपंचायत का दर्जा देने की भी मांग बहुत दिनों से है. इसके भी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश प्रशासन को दिया है. इस बारे में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री से चर्चा व बैठक करेंगे. कडू ने जिला अधिकारियों से अतिवृष्टि के कारण जिले में 95 हजार घरों को काफी नुकसान पहुंचने के बावजूद अब तक सहायता राशि नहीं मिल पाने का विषय भी उपस्थित किया. इस बारे में नए मापदंडों के अनुसार काम करने की अपील उन्होंने की. प्रशासन से प्रस्ताव भेजकर संबंधित महकमे से अतिवृष्टि बाधितों को राहत दिलाने की बात कही हैं.
उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू अनेक वर्षो से अचलपुर जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. 2019 में फडणवीस सरकार के दौर में अचलपुर जिला का प्रस्ताव रेडी हो गया था. ऐन समय पर आचार संहिता आडे आ गई थी.

 

Back to top button