अमरावतीमुख्य समाचार

युवती को गर्भवती बनाकर की धोखाधडी

80 हजार रुपए का चुना भी लगाया

* वाठोडा का आरोपी गाडगे नगर पुलिस की गिरफ्त में

अमरावती/ दि.15- युवती से फेसबुक सोशल मीडिया पर पहचान होने के बाद दोनों एक ही रुम में रहने लगे. युवती से कभी एडमिशन और कभी महाविद्यालय के फीस के नाम पर घर से रुपए बुलाकर ठग लिये. इतना ही नहीं तो विवाह का प्रलोभन देकर युवती पर कई बार बलात्कार किया. इस मामले में धोखाधडी करने वाले आरोपी भातकुली तहसील के वाठोडा निवासी राहुल हरिदास कलस्कर को गाडगे नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक 20 वर्षीय युवती ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उसकी राहुल कलस्कर नामक 35 वर्षीय युवक से फेसबुक पर पहचान हुई. इसके बाद युवती बडनेरा के महाविद्यालय में पढ रही थी. उसे गाडगे नगर में रुम किराये से लेकर रहते समय युवती की राहुल से मुलाकात हुई. उनके बीच दोस्ती बढने लगी. तब राहुल ने युवती से कहा कि बडनेरा का महाविद्यालय अच्छा नहीं. राहुल के कहने पर युवती ने अमरावती के एम महाविद्यालय में एडमिशन कराया. इसके लिए लगने वाली 30 हजार रुपए की फीस युवती ने उसके भाई से ऑनलाइन ली. इसके बाद राहुल से उसके प्रेमसंबंध जुड गए और वे दोनों एक ही रुम में रहते थे. युवती को विवाह करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध प्रस्थापित करता था. आसपडोस के सभी लोगों को झूठा बताता था कि, उनका विवाह हो चुका है. इस बारे में युवती ने आरोपी राहुल से पूछा तो वह युवती की पीटाई कर जान से मारने की धमकी देता था और महाविद्यालय जाने नहीं देता था. आरोपी राहुल ने युवती की मां से महाविद्यालय में फीस भरने के नाम से 50 हजार रुपए लेने के बाद फीस भी नहीं भरी. युवती को विवाह करने का प्रलोभन देते हुए कई बार जबर्दस्ती शारीरिक संबंध प्रस्थापित किये. जिससे वह गर्भवती हो गई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल कलस्कर के खिलाफ दफा 376-2, एन, 420, 506-ब, 323 के तहत अपराध दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button