उन पांचो मृतकों को 5 लाख सानुग्रह अथवा पीएम आवास के तहत घरकुल बनाकर दें
सपा के शहराध्यक्ष इमरान अहमद खान ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार परिषद के जरिए निगमायुक्त से लगाई गुहार
राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से पांच लोगों की हुई मृत्यु का मामला
अमरावती-/दि.7 शहर के प्रभात टॉकीज के पास राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से पांच बेगुनाहों की मृत्यु हो गई. इन सभी मृतकों के परिवार को मनपा की तरफ से प्रत्येकी 5 लाख सानुग्रह राशि अथवा आरक्षित भूखंडों एक प्लॉट हर परिवार को देकर उस जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल का निर्माण कर देने की मांग समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान अहमद खान ने आज पत्रकार परिषद के जरिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से की हैं.
सपां के शहराध्यक्ष इमरान अहमद खान ने पत्रकार परिषद में बताया कि, 30 अक्तूबर को राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मृत्यु हो गई. इन पांचो मृतक के परिवार को 5 लाख सानुग्रह अनुदान मनपा की तरफ से वितरित किया जाए अथवा मनपा के आरक्षित भूखंड में से एक-एक भूखंड उन्हें आबंटित कर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल का निर्माण किया जाए. सभी मृतक के परिवार आर्थिक रुप से पिछडे हुए हैं और उन्हें छोटे बच्चें है इस कारण वर्तमान में उन पर भूखमरी की नौबत आन पडी हैं. पांचो मृतक अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी कर किया करते थे. इमरान अहमद ने राजेंद्र लॉज के संचालक सहित जिन लोगों की उनमें दुकानें थी और जिन मनपा अधिकारियों ने संबंधितों की सहायता करने का अब तक प्रयास किया उन सभी को आरोपी बनाने की मांग भी की हैं और यह भी कहा है कि, इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए. अन्यथा समाजवादी पार्टी की तरफ से मृतक पांचो परिवार के सदस्यों के साथ मनपा कार्यालय के सामने बेमियादी आंदोलन शुरु किया जाएगा.