अमरावती/दि.16 – वलगांव सर्कल के किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए. इसी तरह फसल बीमा का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए. ऐसी मांग को लेकर वलगांव सर्कल कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौपा.
सौपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, वलगांव सर्कल में आने वाले गांव के किसान बांधव को अतिवृष्टि के कारण भयंकर नुकसान हुआ है. जिले की आनेवारी भी 50 प्रतिशत के अंदर घोषित की गई. वलगांव गांव के किसान बांधव को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने फसल का बीमा निकाला है. परंतु अब तक किसानों के खाते में एक पैसे भी जमा नहीं हुए. इससे किसानों की हालत खस्ता हो चुकी है. किसान बांधव के बैंक खाते में नुकसान भरपाई व बीमे की राशि तत्काल अदा करें, आयात योजना बंद की जाए, ऐसी मांग करते समय वलगांव सर्कल के जिप सदस्य गजानन राठोड, डॉ. कुरलकर, अनिस मिर्जा, श्याम बोबडे, राजू कुर्हेकर, विक्की पांडे, घनश्याम बोबडे, प्रशांत पाटील, पप्पू बोबडे, इम्तियाज मोहम्मद, प्रमोद तसरे, स्वप्निल गणवीर, कय्युम शहा आदि उपस्थित थे.