अमरावतीमहाराष्ट्र

जलापूर्ति नियमित करें, अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे

वंचित बहुजन आघाडी ने दी चेतावनी

* संजय चौरपगार ने मजीप्रा के अभियंता को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/दि.2-दर्यापुर तहसील और शहर में जलापूर्ति नियमित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष (पश्चिम) संजय चौरपगार ने आज मजीप्रा अभियंता को सौंपे ज्ञापन में दी.
दर्यापुर तहसील सहित शहर में अनियमित जलापूर्ति से नागरिकों को परेशानी हो रही है. जलापूर्ति का समय निश्चित कर नागरिकों को होने वाली असुविधा दूर की जाए तथा नागरिकों पर पानी टैक्स का बोझ न डाले आदि सहित अन्य विविध मुद्दों पर संजय चौरपगार ने अभियंता से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नागरिकों को होने वाली समस्या व असुविधा के बारे में अवगत कराया. नागरिकों को सुचारू रुप से जलापूर्ति नहीं की गई तो भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष (पश्चिम) संजय चौरपगार, महासचिव साहेबराव वाकपंजर, महासचिव अशोक नवलकर, सचिव अशोकराव दुदंडे, तहसील प्रमुख सुरेंद्र तायडे, शहर प्रमुख एड. संजय आठवले, भास्करराव खंडारे, सुरेश वाकपांजर, सुनील वाकपांजर, किसनराव दहाट, राहुल डहाट, मनोज जामनिक, अनिकेत वाकपांजर, कैलास थोरात आदि सहित वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button