अमरावती

भानखेडा ग्राम पंचायत में जलापूर्ति सुचारू करे-आशीष धर्माले

अमरावती/दि.15 – भानखेडा ग्राम पंचायत में 15 से 20 दिनों में डीबी का केबल व ट्रांसफार्मर बंद है. जिसके कारण गांव के नागरिको को पीने का पानी मिलना मुश्किल हो गया है.
भानखेडा ग्राम पंचायत के कुएं से जलापूर्ति तीन महिने से अतिवृष्टि के कारण बंद पडी है. जिसके कारण अस्थायी स्वरूप में विजय लक्ष्मणराव शेंद्रे के कुएं से अधिग्रहण करके गांववासियों ने विगत 15 – 20 दिनों से जलापूर्ति की थी. परंतु उसमें भी डीपी ट्रांसफार्मर तथा डी.बी. में केबल जलने के कारण वह डीबी बंद हो गई. जिसके कारण गांव के नागरिको को परेशानी का सामना करना पड रहा है. अत: नागरिको की सुविधा के लिए डीबी का काम तत्काल कर लाईन चालू करे. दो दिनों के अंदर लाईन चालू नहीं की तो अपने कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी आशीष धर्माले ने निवेदन द्वारा दी है.
निवेदन देते समय सरपंचा वनिता गोवर्धन ठाकरे, उपसरपंच नारायण महिंगे, नितेश परतेकी, विलास शेंदरे, ऋषिकेश पळसकर, अभिषेक ठाकरे, वैभव ठाकरे, निलेश जामठे, कार्तिक गजभिये, अमोल तसरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button