मूर्तिजापुर और नांदूरा स्टेशनों की कायापलट
पीएम मोदी ने रखी विकास की नींव
अमरावती/दि.26 – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महाराष्ट्र के और 56 रेल स्थानकों का पुनर्विकास किया जा रहा है. उनमें संभाग के मूर्तिजापुर और नांदूरा स्टेशन का समावेश है. विदर्भ के आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, कामठी की भी कायापलट होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑनलाइन रुप से उपरोक्त 56 स्टेशनों के पुनर्विकास कामों की नींव रखी. उसी प्रकार 192 रेल्वे ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण का शुभारंभ किया. जिससे दोनों ओर का यातायात बाधारहित हो जाएगा. समय और इंधन की बचत होगी.
उल्लेखनीय है कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इससे पहले बडनेरा और अन्य रेल स्थानकों का कायाकल्प का शिलान्यास पिछले वर्ष सितंबर में हो चुका है. इन स्टेशनों पर विकास कार्य तेजी से चल रहे है. जिससे वहां रुट प्लाझा, फूड कोर्ट, शॉपिंग झोन, बच्चों के खेलने का क्षेत्र के साथ यात्रियों को प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार, लिफ्ट, एसके लेटर, लाउंज, प्रतीक्षालय, ट्रैवलेटर, दिव्यांगजन, अनुकूल सुविधाएं, बहुस्तरीय पार्किंग, मल्टी मॉडर कनेक्टीविटी की सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रावसाहब पाटिल दानवे एवं दर्शना जरदोश की उपस्थिति रही.