अमरावती

पक्षियों के लिए कचरे से घोसलों की निर्मिती

इर्विन चौक में किया नि:शुल्क वितरण

  • हेल्पलाइन फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.21 – हेल्पलाइन फाउंडेशन व्दारा अमरावती व विभाग में पक्षियों का रेस्क्यू कर उनका उपचार व पुर्नवसन का कार्य पिछले अनेक वर्षो से किया जा रहा है. पिछले एक दशक से चिडियों की संख्या कम होने का निर्दशन में आते ही संस्था अध्यक्ष रत्नदीप वानखडे व्दारा चिडियों के रहने के लिए हेल्पलाइन फाउंडेशन व्दारा हर साल कचरे के माध्यम से निर्मित घोसलों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा हैं.
शहर में दिनों दिन बन रहे सीमेंट के घरों के वजह से पक्षियों को अपने घोसले बनाने के लिए जगह नहीं उपलब्ध हो रही. जिसके चलते हेल्पलाइन फाउंडेशन व्दारा कृत्रिम घोसलों की निर्मिती कर नागरिकों में उसका वितरण किया जा रहा है. इर्विन चौक परिसर में फाउंडेशन व्दारा घोसलों का नि:शुल्क वितरण किया गया. इस अवसर पर पशुधांविकास अधिकारी डॉ. विजय हटकर, पशु वेद्यकीय अधिकारी सागर ठोसर, दिलीप नंदागवली उपस्थित थे. इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु संगठना सदस्या सोनाली नवले, रितिक मनवर, पवन देशमुख, अजय ओगले, उमंग सवई, चेताली पवार, संकेत ठाकुर, साधना पाटिल, धीरज निरगुडे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button