ऑनलाइन रिश्ता जोडना पड सकता है भारी
मैट्रीमोनियल वेबसाइट की आड लेकर शादी के नाम पर हो रही जालसाजी
* धोखाधडी व ठगबाजी के साथ ही शोषण की घटनाओं में इजाफा
अमरावती /दि.3- इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये शादी को लेकर ऑनलाइन तरीके से जालसाजी व धोखाधडी के मामले लगातार बढ रहे है. जिसके तहत पहले से विवाहित रहनेवाले लोग भी सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से परिचय बढाकर खुद को अविवाहित बताते हुए प्रेम व शादी कर रहे है. इसके साथ ही कई बार वैवाहिक वेबसाइट पर कुछ लोगों द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाकर खुद को पायलट या इंजिनीयरिंग बताया जाता है अथवा विदेश में नौकरी रहने की बात भी कही जाती है. ऐसे लोगों झांसे में फंसने वाली युवतियों को धोखाधडी व शारीरिक शोषण का शिकार भी होना पडता है. विगत कुछ दिनों के दौरान ऑनलाइन परिचय के बाद हुए विवाह में ज्यादातर मामले आगे चलकर धोखाधडी व शोषण की शिकायत के साथ पुलिस थाने पहुंचते है.
बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन विवाह जुडने के मामले काफी अधिक बढ गये है. जिसके लिए वधू-वर सूचक वेबसाइट भी काम करती है. साथ ही साथ कुछ लोग खुद ही सोशल मीडिया के जरिए जोडीदार खोजने का अभियान शुरू करते है. लेकिन कई बार ऐसे मामलों में धोखाधडी व जालसाजी भी होती है. क्योंकि कई लोग पहले से अपना विवाह होने की बात को छिपाकर रखते है. साथ ही साथ कई ऑनलाइन ठगबाज वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को बेहद हाईप्रोफाइल बताते है. जिसके चलते आर्थिक रुप से बेहद संपन्न रहने वाली युवतियां व उनके परिजन ऐसी प्रोफाइल के झांसे में आ जाते है. लेकिन इसके बाद रिश्ता तय होने या फिर रिश्ते की बात आगे बढने पर ऐसे ठगबाजों द्वारा अपना असली रुप दिखाते हुए युवतियों सहित उनके परिजनों के साथ ठगबाजी की जाती है और कई मामलों में तो युवतियों को शारीरिक शोषण का भी शिकार होना पडता है.
* दो बार शादी के बाद तीसरी की तैयारी
दो बार विवाह करने के बाद तीसरी बार भी दूल्हा बनकर विवाह मंडप में पहुंचने के मामले सामने आए है. हालांकि शहर सहित जिले में इस वर्ष ऐसा कोई मामला घटित नहीं हुआ. परंतु पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी के साथ विवाह की तैयारी में रहने या दूसरा विवाह कर लेने के मामले जरूर सामने आए है. पहले से शादीशुदा रहने के बावजूद केवल किसी अन्य युवती का शारीरिक शोषण करने व उसके साथ आर्थिक जालसाजी करने के उद्देश्य से फर्जी विवाह किए जाने के मामले भी सामने आए है.
* विवाह की आड लेकर जाल साजी के मामले बढे
कई बार विवाह करने का झांसा देकर जालसाजी व धोखाधडी करने के मामले भी सामने आते है. जिसमें किसी का लैगिंग शोषण तो किसी का आर्थिक शोषण होने की शिकायते सामने आती है. ऐसे में वैवाहिक रिश्ते जोडते समय पूरी तरह से सावधानी व सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है.
* सोशल मीडिया का प्रयोग बन रहा वजह
इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का प्रयोग काफी बडे पैमाने पर बढ गया है और कई युवाओं के प्रेम संबंध व विवाह सोशल मीडिया के जरिए ही ऑनलाइन तरीके से जुडते है. लेकिन इस तरह के जुडे कई रिश्ते आगे चलकर टिकते नहीं है,ऐसा अब तक का अधिकांश मामलों में अनुभव रहा है.
* 11 माह में पकडे गये 10 फर्जी दूल्हे
शहर सहित जिले में विगत 11 माह के दौरान विवाह का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण करनेवाले 10 दूल्हों को जेल की हवा खानी पडी. इसमें से सभी ने अपने पहले विवाह की बात छिपाकर किसी अन्य युवती को विवाह का झांसा देते हुए अपने प्रेम जाल में फांसा था और दूसरा विवाह करने की तैयारी भी कर ली थी.
* वैवाहिक रिश्ता जोडना हुआ मुश्किल, किस पर करे विश्वास
मौजूदा स्थिति मेें विवाह के लिए अपने जीवन साथी को लेकर युवक युवतियों की उम्मीदें बडे पैमाने पर बढ गई है. वहीं वैवाहिक रिश्ते सुलझाने वाली कई ऑनलाइन वेवसाइटो के जरिए जालसाजी होने के मामले भी सामने आ रहे है. ऐसे में जहां एक ओर ऑफ लाइन तरीके से वैवाहिक रिश्ते तय करने में काफी मुश्किले आती है. वही दूसरी ओर आनलाइन तरीके से वैवाहिक रिश्ते तय करने के काफी खतरे हैं. जिसके चलते सबसे बडी समस्या यह है कि वैवाहिक रिश्ते तय करते समय किस पर भरोसा किया जाए.
* रिश्ते की बात करने आये और चोरी करके चले गये
ऐसे भी कई मामले सामने आये है. जिनमें लडकी के घर लडके वाले रिश्ते की बात तय करने के लिए आये और फिर मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम देते हुए भाग गये. चूंकि लडके वालों से ऑनलाइन परिचय हुआ था. ऐसे में लडकी वालों के पास उनका कोई अता-पता भी नहीं था. साथ ही वेबसाइट पर दी गई उनकी जानकारी भी फर्जी निकली. जिसके चलते उनका आगे चलकर कोई पता नहीं लगा.
* अकेले में बात करने के बहाने दुराचार
अपनी होने वाली पत्नी से अकेले में बात करने की इच्छा जताते हुए एक तथाकथित दुल्हे ने युवती को अपने साथ होटल में ले जाकर उसके साथ जोरजबर्दस्ती की. यह घटना विगत 6 अक्तूबर की दोपहर 12.30 से 2 बजे के दौरान धामणगांव रेल्वे तहसील के दत्तापुर परिसर में घटित हुई थी. जिसकी शिकायत मिलने पर 24 नवंबर को दत्तापुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले 35 वर्षीय समरजितसिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. खास बात यह थी कि, 1 जुलाई 2024 को पूरे देश में नये फौजदारी कानून अमल में आने के बाद बीएनएस की धारा 69 के तहत दर्ज होने वाला यह पहला मामला था.
* पूरी तसदीक करना जरूरी
इन दिनों कई युवक-युवतियों मैट्री मोनियल वेबसाइट के जरिए ही अपने जोडीदार को खोजना पसंद करते है. साथ ही कई युवाओं द्बारा डेटिंग अॅप व सोशल मीडिया साईट्स का भी इस हेतु प्रयोग किया जाता है. लेकिन ऐसा करते समय सामने वाले के बारे में पूरी जांच पडताल करते हुए हर तरह की तसदीक कर लेनी चाहिए. ताकि आगे चलकर पछताना न पडा.
– दीप्ती ब्राम्हणे,
पुलिस निरीक्षक, महिला सेल,
अमरावती शहर पुलिस.
* ऑनलाइन रिश्ते खोजते समय सतर्कता जरुरी
इन दिनों जीवन काफी दौडभाग भरा हो गया है तथा लोगों का आपस में प्रत्यक्ष संपर्क काफी हद तक घट गया है. ऐसे में लोगबाग अपने विवाह योग्य बच्चों का रिश्ता तय करने हेतु सोशल मीडिया सहित वैवाहिक वेबसाइटों का सहारा लेते है. लेकिन ऐसे लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपना ‘सॉफ्ट टारगेट’ माना जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन तरीके से वैवाहिक रिश्ते खोजते समय सतर्क रहना बेहद जरुरी है. जिसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा हमेशा ही जनजागृति करे हुए आवाहन भी किया जाता है.
– कल्पना बारवकर,
पुलिस उपायुक्त,
अमरावती शहर पुलिस.