अमरावती

मालखेड पर्यटन स्थल पर्यटको के लिए सुरू

प्राकृतिक वातावरण में खेल,खिलौने,बोंटीग,रेलगाडी,सिमीग पूल सुविधा रहने से पर्यटको को लुभाता कृष्णाजी सागर

चांदुर रेल्वे/ दि. 12 – चांदूर रेल्वे से नज़दीक तथा अमरावती से महज़ 20 किलोमीटर दूरी पर हरीभरी वादीयो में पहाडो के बीच विदर्भ का नंदनवन कृष्णाजी सागर पर्यटन स्थल यह फिर से सुरू हो गया है. यहाँ बच्चों को खेलने कूदने के लिए पर्याप्त खिलौने तलाब और मनमोहन दृश्य पर्यटक को आकर्षित करता है. बोटिंग और रेल गाड़ी की सैर कर परिवार के साथ यहा आने का आंनद लेते है. वॉटर फॉल,सिंमिग पूल की सुविधा कृष्णाजी सागर पर्यटन स्थल उपलब्ध है. अमरावती,चांदूर,धामणगाव के साथ समूचे विदर्भ से स्कूल के बच्चों की सहल यहाँ पिकनिक मनाने आती हैं.
इस पर्यटन स्थल पर बच्चों को मौज मस्ती करने और खेलने के लिए झुले,सी-सॉ,छोटी बड़ी घसरपट्टी,बेबी मेरी गो राउंड झूला,जपींग जपाक ऐसे अनेक खिलौने बच्चों के लिए कृष्णाजी सागर में है. अनेक प्रकार के पेड़, पौधे, फुलो की सुंदर फुलवारी और ग्रीन ग्रास चारो और लगी है. पर्यटक क्षेत्र के बाहर पार्किग सुविधा उपलब्ध है. ऐसे सुंदर पर्यटन क्षेत्र पर चाय,काफी,आइस्क्रीम तथा नाश्ते के लिए रेस्टोरेन्ट भी यहाँ है. इसलिए इस पर्यटन क्षेत्र पर पर्यटक बड़े पैमाने में आकर्षित हो रहे हैं. सुबह से श्याम तक यहाँ पर्यटको का आवागमन लगा रहता है.

Related Articles

Back to top button