अमरावती

मसानगंज में रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद राजेश साहू के प्रयास

अमरावती/ दि.12 – मसानगंज हिंदी स्कूल नं.2 के पास बनने वाले रास्ते का भूमिपूजन किया गया. इस रास्ते के लिए लगातार प्रयास करते हुए पार्षद राजेश साहू (पड्डा) ने निधि लाने में सफलता पायी है. पिछले कई दिनों से परेशान परिसरवासियों के लिए अच्छे रास्ते की सुविधा उपलब्ध होगी.
पार्षद राजेश साहू (पड्डा) ने अपने प्रभाग में विकास निधि के तहत निधि लाकर जनता के लिए रास्ते का काम शुरु किया है. बजरंग टेकडी नाले के पास से किशोर पिपले के घर तक बनने वाले इस रास्ते के भूमिपूजन के वक्त भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, उपमहापौर कुसूम साहू, प्रभाग के पार्षद राजेश साहू (पड्डा), भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सतिश करेसिया, संकेत गोयनका, सुनील साहू, धनराज अहेरवार, राजेश संकेत, विनोद चवरे, परमानंद अहेरवार, पापालाल काकडे, कृणाल पिंपले, मनोज अहेरवार, दीपक साहू, बबलू गुप्ता, भगवान एस गुप्ता, शिवम साहू, राकेश साहू, संंदेश साहू, राज अहेरवार, कैलास बोयर, जगदीश साहू, विनोद ठाकुर, रमेश साहू, कामेश साहू, राकेश साहू (पहेलवान), पवन साहू, आकाश साहू, बंटी साहू, राज साहू, श्याम शंकर आदि अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.

Back to top button