अमरावती

मोर्शी में मलेरिया जनजागरण मुहिम चलाई

मोर्शी/दि. २२-केंद्र सरकार की मार्गदर्शक सूचना नुसार देश में वर्ष-२०३० तक मलेरिया दूरीकरण करने का सुनिश्चित किया है. इसके लिए १ अप्रैल से ३० अप्रैल दौरान मलेरिया जनजागृति मुहिम स्व.अण्णासाहेब कानफाडे विद्यालय मोर्शी में चलाई गई. इस अवसर पर मलेरिया व अन्य बीमारी, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया तथा उष्माघात के विषय में मार्गदर्शन किया गया. यह मुहिम जिला शल्य चिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदाले, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी व उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में चलाई गई. इस अवसर पर मुख्याध्यापक नवरे, ठाकरे, जयभारत देशमुख, स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, प्रकाश मंगले, अनिल जाधव, नंदू थोरात उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button