अमरावतीमहाराष्ट्र

यावली शहीद में मलेरिया संबंधी प्रदर्शनी

अमरावती/दि.7-विश्व मलेरिया दिवस निमित्त हाल ही में यावली शहीद में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में क्षयरोग अधिकारी बनसोड, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी सूर्यवंशी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नांदणे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक आरोग्य केंद्र शिराला की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. गोहत्रे, डॉ. खोब्रागडे तथा डोंगरे व चौधरी ने किया. संपूर्ण नियोजन प्रभारी अधिकारी देशपांडे व स्वास्थ्य सेवक केलकर ने किया था. कार्यक्रम में स्वास्थ्य सहायक अर्डक, पडोले, बोरकर, रेवतकर, उल्हे, सोमवंशी, गंजीवाले, इंगले, धारू तथा सभी स्वास्थ्य सेविका व आशा गटप्रवर्तिका ममता पाचघरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button