अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी की मालवीय बनी राजस्व सहायक

धारणी/ दि. 24– तहसील की प्रेरणा नारायण मालवीय ने राज्य लोकसेवा आयोग एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्व सहायक का मान प्राप्त किया. जिससे तहसील में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है. उनके पिता नारायण मालवीय स्थानीय ज्ञान मंदिर विद्यालय के मुख्याध्यापक है. पुणे विश्वविद्यालय से पदवी प्राप्त करने पश्चात प्रेरणा ने स्पर्धा परीक्षा हेतु विशेष परिश्रम किया. अंतत: उनके परिश्रम का सुफल प्राप्त हुआ है. वे राजस्व सहायक पद की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है. उल्लेखनीय है कि धारणी तहसील जिले में पिछडी मानी जाती है. यहां अनेक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. संचार सुविधाओं की अधूरी सुविधा के कारण विद्यार्थियों को कई दिक्कतें पार करनी होती है. प्रेरणा मालवीय ने सफलता से इन दिक्कतों को दूर किया. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देती है.

Back to top button