धामनगांव का मालधक्का स्थानांतरित होगा देवली में
मजदूरों पर संकटः थर्ड लाइन का काम होगा शुरू
धामनगांव रेलवे/दि.15– अमरावती, यवतमाल, वर्धा इन तीन जिलों में चांवल, गेंहू, रासायनिक खाद व अन्य सामान पहुंचाने के लिए यहां 60 वर्ष पूर्व बनाए गए मालधक्का को देवली में ले स्थानांतरित करने कि प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके कारण लगभग तीन हजार परिवारों पर अब भूखमरी की नौबत आती दिखाई दे रही है.
धामनगांव रेल्वे स्टेशन पर 60 वर्ष पूर्व मालधक्का का निर्मात किया गया था. यहां गेंहू, चांवल, रासायनिक खाद व विभिन्न तरह की सामाग्री आने के बाद वह माल, ट्रक, ट्रैक्टर से यवतमाल, अमरावती, वर्धा व जिले के विभिन्न शहरों में ले जाया जाता है. यहां पर हमाल, ट्रक चालक, ट्रक मालिक को अनेक वर्षों से रोजगार मिलता है. आने वाले महिने में धामनगांव गुड्स शेड की थर्ड लाईन का काम शुरू होना है. जिसके चलते धामनगांव गुड्स शेड में सभा काम बंद होने है. जिसके कारण पर्यायी व्यवस्था के रुप में रेलवे प्रशासन व्दारा देवली (जि.वर्धा) रेल्वे स्टेशन की ओर ध्यान केंद्रीत किया है. रेल्वे प्रशासन की हाल ही में बैठक हुई. जिसमें यह मालधक्का देवली में स्थानांतरित करने के लिए हरी झंडी दिखाई गयी है.
तीन हजार परिवार पर भूखमरी की नौबत
मालधक्का पर 500 हमाल काम करते है. ट्रक चालक, मालक इस तरह से 3 हजार परिवार का पेट इस मालधक्के से पलता है. पर्यायी तौर पर यहां रोजगार की अवसर रहने के बाद अब यह मालधक्का बंद कर देवली में ले जाया जा रहा है. जिसके कारण हजारों परिवारों पर भूखमरी के बादल मंडरा रहे है.
तलनी रेल्वे स्टेशन हो सकता है पर्याय
धामनगांव रेल्वे स्टेशन से लगभग ढाई किमी. अंतर पर तलनी रेल्वे स्टेशन है. इस क्षेत्र में रेल्वे प्रशासन की भरपूर जगह उपलब्ध है. यहां धामनगांव, पुलगांव, यवतमाल के लिए रास्ता है. जिसके कारण यह पर्याय योग्य ठहर सकता है. रेल्वे प्रशासन इस पर विचार करें. ऐसी भी मांग की जा रही है.
रेल्वे से पत्र व्यवहार शुरू
धामनगांव का मालधक्का अन्य स्थान पर न ले जाया जाए. इसके लिए रेल्वे प्रशासन को पत्र भेजा गया है. रेल्वे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की जा रही है.
प्रताप अडसड, विधायक धामनगांव रेल्वे