अमरावतीमहाराष्ट्र

मालधुर के समर्पण प्रतिष्ठान को इस बार का प्रभास सन्मान घोषित

प्रभा अरुण मराठे की द्वितीय स्मृति में पुरस्कार समारोह

* 30 नवंबर को प्रदान किया जाएगा पुरस्कार
अमरावती/दि.28-स्व.प्रभा अरुण मराठे सामाजिक सेवा पुरस्कार अर्थात प्रभास सन्मान अमरावती जिले के तिवसा तहसील अंतर्गत आने वाले मालधुर के समर्पण प्रतिष्ठान को घोषित किया गया है. आगामी 30 नवंबर को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. समाज के शोषित, पीडित व निराधार महिलाओं के लिए विगत 15 साल से अधिक समय से यह सामाजिक सेवा प्रकल्प कार्यरत है.
दै.हिंदुस्थान की आधारस्तंभ प्रभा अरुण मराठे के द्वितीय पुण्यस्मरण निमित्त यह पुरस्कार दिया जाएगा. समर्पण प्रतिष्ठान के संचालक अमोल मानकर के अथक प्रयास से 7 हजार से अधिक निराधार व पीडित महिलाओं को सक्षम रूप से जीवन जीने का रास्ता भी मिला. निराधार महिलाओं के लिए वसतिगृह, उन्हें सक्षम बनाने वाले विविध केंद्र के माध्यम से समर्पण प्रतिष्ठान का कार्य चलता है. कबीर इस प्रकल्प अंतर्गत युवाओं के लिए विविध शिविर आयोजित किए जाते है. माहेर इस उपक्रम अंतर्गत पीडित महिलाओं को आधार दिया जाता है. अमरावती के महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अविनाश मोहरील, यवतमाल के अनंत कौलगीकर, नागपुर के पराग पांढरीपांडे, अमरावती की अनुराधा आळशी व प्रा.सावन देशमुख की समिति ने अमोल मानकर का चयन किया. 25 हजार रुपए सहयोग राशि, सम्मानपत्र, तथा सम्मानचिह्न का समावेश है.

Back to top button