अमरावतीमहाराष्ट्र

हेमडोह नाले में मिला नर कंकाल

चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के मांजरी म्हसला ग्राम की घटना

* मृतक की जानकारी देनेवालो को पुलिस देगी 10 हजार रुपए का इनाम
* घटनास्थल पर मिले कपडे
चांदूर रेलवे /दि. 28– तहसील के मांजरी म्हसला ग्राम के पास हेमडोह नाले में पुलिस को एक नर कंकाल मिला है. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. घटनास्थल पर पुलिस को कपडे बरामद हुए है. इस संबंध में जानकारी देनेवालो को चांदूर रेलवे पुलिस ने 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक मांजरी म्हसला खेत शिवार के पास से बहनेवाले हेमडोह नाले में 21 फरवरी को एक नर कंकाल दिखाई दिया. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के रहिमापुर ग्राम निवासी विकींन रमेशराव देशमुख (31) नामक युवक ने इस घटना की जानकारी तत्काल चांदूर रेलवे पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. नाले में पडे नर कंकाल को बाहर निकालकर पुलिस ने परिसर का जायजा किया तब उन्हें झाडियों में कपडे बरामद हुए. उनमें एक निले रंग का जैकेट, सफेट टी शर्ट, पिले रंग का पैंट, सफेद रंग का शर्ट, एक निले रंग का शर्ट, एक लोअर, सफेद रंग का दुपट्टा, गुलाबी और काले रंग की लाईनिंग का दुपट्टा आदि का समावेश है. चांदूर रेलवे पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए जानकारी देनेवाले नागरिक को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस घटना को लेकर परिसर में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. चांदूर रेलवे के थानेदार अजय अहिरकर ने इस प्रकरण में सहयोग करने के लिए 9403287126, उपनिरीक्षक सुयोग महापुरे से 9922126678 और पुलिस स्टेशन के 07222-254036 से संपर्क करने कहा है.

Related Articles

Back to top button