अमरावती

ज्यूनियर नैशनल के लिए बेरार हॉकी की पुरूष टीम तैयार

शम्स् परवेज कर रहे हॉकी को जिंदा रखने जद्दोजहद

अमरावती/दि.18- आगामी 20 अप्रैल से 1 मई तक टाटानगर (जमशेदपुर) में हॉकी इंडिया की दूसरी ज्युनिअर अकादमी नैशनल चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बेरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) की पुरूष टीम भी हिस्सा लेनेवाली है. ऐसे में अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र में हॉकी को जिंदा रखने के लिए जद्दोजहद करनेवाले शम्स् परवेज राज के प्रयासों से विगत दिनों इस राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेनेवाली टीम का चयन किया गया.
इस टीम का चयन करने हेतु विगत 13 से 17 अप्रैल तक जिला क्रीडा संकुल में सिलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया था. जिसमें कप्तान गोलु गुप्ता व उपकप्तान कुलवीर रेड्डी के साथ ही टीम में आयुष बंटे, प्रकाश दरेकार, अब्दुल उमैर, गोलु गुप्ता, करन ठोसरे, माज जिशान बेग, कन्हैय्या राजू, मोहम्मद अदनान, अथर्व वाघमारे, हरविजय कुमार, मोहम्मद शोएब, प्रशिक भलधरे, नदीम कुरेशी, सचिन राजगडे, शिवम त्रिपाठी, सैय्यद जैनुल व शेख आदिल का चयन किया गया. साथ ही इस टीम के लिए कोच के तौर पर भूषण सर व मैनेजर के तौर शोएब अनवर को जिम्मेदारी सौंपी गई.
नैशनल ज्युनिअर अकादमी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने हेतु चुनी गई टीम का पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित विदर्भ हॉकी अकादमी के मिर्जा नईम बेग, हाजी मुश्ताक, अनवर अहमद, तनवीर जमाल, एड. जिया खान, मनीषा आखरे, नासिर जमाल, साबीर अली, मोहसीन खान तथा शम्स् परवेज राज ने अभिनंदन किया है. साथ ही टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी है.

Related Articles

Back to top button