अमरावती

मल्हार-बब्या बैलजोड़ी ने ६.२ सेकंड में दूरी तय कर की मंजिल हासिल

यादगार रहा शंकर पट, अंतिम में रिकॉर्ड तोड भीड़, विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण

परतवाड़ा /दि. २४– बहिरम यात्रा में आयोजित शंकर पट में तीन दिनों में बैलजोडियों ने शानदार करतब दिखाया. इस वर्ष शंकरपट यादगार रहा. विधायक बच्चू कडू के प्रयासों से शुरू किया गया शंकर पट के अंतिम दिन स्पर्धा के दौरान उपस्थितों की भीड़ लाखों की संख्या में सोमवार को उमड पड़ी थी. २१ जनवरी को विधायक राजकुमार पटेल व डॉ. प्रभु जवंजाल की उपस्थिति में शंकर पट का शुभारंभ किया गया था. सोमवार को अंतिम दिन बैलजोड़ी तथा मालिक के साथ-साथ ही स्पर्धा देखने पहुंचे तमाम लोगों की भीड़ उमड़ पडी थी. इस शंकर पट स्पर्धा में करीब २०० बैलजोडियां शामिल हुई थी. शंकर पट के अंतिम दिन संदीप चव्हाण (हिवरखेड पूर्णा, जि. बुलडाणा) के बब्या-मल्हार नामक बैलजोडी ने वायुगति से ६.२ सेकंड में ही दूरी तय कर जनरल गट में मंजिल पा ली. जिसके चलते इस जोड़ी को प्रथम पुरस्कार घोषित किया गया. इस बैलजोडी को हांकने वाले विलास नवघरे इस सीजन के पुरस्कार के हकदार बने. उम्र के १३ वें आयु से विलास शंकरपट में बैलजोडी हांक रहे है. गोरेगांव (जि.अकोला) के गजानन शेगांवकर के गुरु-सिंघम व मध्यप्रदेश के राठामाटी के टिकली-टिकली बैलजोडी ने ६.५ सेकंड में दूरी तय कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बैतुल के रामप्रसाद राठोड के किंग-पुष्पराज नामक बैलजोड़ी ने ६.८ सेकंड में दूरी तय कर तृतीय विजेता रहे. इस गुट में राज्य सहित राज्य के बाहरी गांव की बैलजोड़ियां भी दौड़ी. गांवगाडा गट में भैयासाहब ठाकरे के पिंटया-बंटया नामक जोडी ने ६.५२ सेकंड में दूरी तय करते हुए प्रथम स्थान और एकलासपुर के दिलीप डहाके की बैलजोडी ने ६.५८ सेकंड में दूरी पार करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया. इसी तरह बेलज के विलास बुरघाटे के प्रसाद-रॉकेट और सर्फापुर के संदीप घुलक्षे के चेंडू-तुफान इस बैलजोड़ी ने ६.६५ सेकंड में बराबरी से दूरी तय कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम बैलजोडी को एक लाख रुपए व द्वितीय विजेता बैलजोडी को ७५ हजार रुपए व कैलाश पटेल की बैलजोड़ी को ५० हजार रुपए और रामप्रसाद राठोड की बैलजोडी को ४० हजार रुपए के साथ ही कौतिक राठोड की बैलजोडी को ३० हजार रुपए, दादा पाटिल की बैलजोडी को २० हजार रुपए, बंडू पाटिल की बैलजोडी को १५ हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इनके साथ ही विमल पटेल, संतलाल भुर्वे, योगेश निचलवाडे, जनार्दन खरासे, मिठ तिवारी, समीर पाटिल, अशोक मेतकर, आलोक भारती, बंटी वर्मा, नरेश मैन, प्रकाश ठाकरे आदि की बैलजोड़ियों को भी पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर नीलेश धुरखरी, इस्माइल भाई, इलियास अली, प्रमोद डिवटे, अक्षय अर्डक, रोशन गणोरकर, गजानन नेतनवार, ऋषिकेश कडू, गणेश फाटकर, अमोल टाकरखेडे, बजरंग चांदेकर की बैलजोडी को भी पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में राजाभाऊ तिमाडे, बबलू जवंजाल, प्रवीण पाटिल, संतोष किटुकले, राजेश सोलव, नंदकिशोर दिघडे, संदीप पाटिल, रविकिरण पाटिल, दीपक भोंगाडे, अंकुश जवंजाल आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button