अमरावतीमहाराष्ट्र

माली व ओबीसी समाज पुनर्विवाह सम्मेलन

23 को आयोजन

अमरावती/दि.21-यहां के क्रांतिज्योति ब्रिगेड सामाजिक संगठन की ओर से 18 वां राज्यस्तरीय माली व ओबीसी समाज के विधवा, विदुर, तलाकशुदा, वयस्क स्त्री-पुरुषों का पुनर्विवाह पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 23 फरवरी को स्थानीय मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया है. इस सम्मेलन में जीवनवेल इस परिचय पुस्तिका का विमोचन डॉ. अनिल सावरकर व सुनील राणा के हाथों किया जाएगा. सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर करेंगे.

Back to top button