अमरावतीमहाराष्ट्र

माली समाज का ‘ऋणानुबंध’ सभी के लिए कार्यरत रहने वाला वटवृक्ष

परिचय सम्मेलन में विधायक यावलकर का कथन

अमरावती/दि.7-माली समाज के उपवर युवक- युवती परिचय संमेलन के माध्यम से समाज के सभी लोग एकजुट होते है. जिससे समाज का समय और पैसों की बचत होती है. नोकरीनिमित्त बाहर गए समाज बंधु एक ही छत्रछाया में आते है. माळी समाज ऋणानुबंध यह सभी शाखाओं के लिए सभी को साथ लेकर कार्यरत रहने वाले वटवृक्ष साबित हुआ है, इस आशय का कथन विधायक उमेश यावलकर ने किया.
सर्व शाखीय माळी समाज ऋणानुबंध परिचय महासंमेलन रविवार 5 जनवरी को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. इस महासंम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वशाखीय माळी संघ के अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर ने की. स्वागताध्यक्ष के रूप में लेखाधिकारी उमाकांत चिंचोलकर, कार्याध्यक्ष बबनराव पाटिल, प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सतीश हाडोले, श्रीकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त सुशांत चर्जन, महात्मा फुले बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, महात्मा फुले बँक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रमोद कुलटे, तहसील कृषी अधिकारी राजकुमार अडोगोकर, सिल्वर स्टार के संचालक प्रवीण चर्जन, अधीक्षक अभियंता चंद्रकांत मेहत्रे, राजमार्ग प्राधिकरण के जनरल मॅनेजर प्रशांत खोडसकर, नगर रचनाकार प्रवीण पेटे, क्रांतीसूर्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राधेश्याम चरडे, माळी महासंघाचे महासचिव श्रीकृष्ण बनसोड, ओमप्रकाश अंबाडकर, राजकुमार अडोगोकर, अशोक दहीकर, डॉ. बबन बेलसरे, प्रा. संजय खेरडे, रवींद्र आडे, प्रकाश देशमुख, पूजा हाडोले सहित अन्य मान्यवर मंच पर विराजमान थे.
समारोह की प्रस्तावना प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने रखी. संचालन प्रबोधनकार वैशाली ढाकूलकर ने किया. आभार उज्वला मेहेरे ने माना. समारोह को सफल बनाने के लिए इंजिनियर खासबागे, प्रदीप लांडे, डी. एस. यावलकर, प्रा. होले, राजकुमार खैरे, गोविंद फसाटे, मधुकर आखरे, नंदकिशोर वाट, यशवंत फडके, प्राचार्य निलकंठ बोराडे, साहेबराव निमकर, डॉ. सुरेश पाटील, अनिल भगत, चांदुरकर, अजय पाटील, मंगेश बोबडे, संजय खासबागे, श्रीरंग ढोके, एड. प्रभाकर वानखडे, अंबादास सिनकर, गजानन आजणकर, प्रभुदास खलोकर, निलेश मस्कर, कीर्ती मस्कर, नरेंद्र पाचघरे, ऋषिकेश होले, प्रणव रोही, भाविक नागपूरकर, सुधीर कुमार धुमटकर, अरुण बेलसरे, समीर घाटोल, गुणवंत राऊत, सतीश मेहरे, गजेंद्र वासनकर, श्रीधर डहाके, स्मिता घाटोल, उज्वला मेहेरे, अस्मिता बनसोड, हर्षा होले, जयश्री कुबडे, मंगला भोजने, शारदा गणोरकर, नंदा मालपे, सविता खूलसकर, संगीता पाचघरे, कविता पाचघरे, कल्पना होले, पुष्पा निमकर, अनिता खवले, अरुणा खारकर, मंगला वाडकर, प्रवीण अंबाडकर, मीना बंदी, सोनाली आंडे, आशा भोगे, सरला कलमकर, रेखा खैरे, मेघा निमकर, सिंधू भडके, विजया खासबागे, राजश्री जटाले, सारिका वासनकर, नंदा भगत, रूपाली वासनकर, अलका श्रीखंडे, संगीता गोरडे, प्रतिभा घाटोल, आशा पाटील, मीना बकाले, प्रीती कलोरे, अरुणा लांडे, स्वाती बोरवडे, मिथिला मोघे, वैशाली ढाकूलकर, प्रियंका मेहरे, रजनी आमले ने सहयोग किया.

मोहन इंगले का संगीतमय कार्यक्रम
प्राचार्य मोहन इंगले द्वारा लढा पेटला लढा ज्योतिबांचा यह संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सावित्रीबाई फुले के जीवन कार्य पर ह्दयस्पर्शी यशोगाथ गायन के स्वरूप में प्राचार्य इंगले ने प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम ने माली समाजबंधुओं को मुग्ध कर दिया.

सम्मेलन में सहभागी हो
माली समाज ने शाखा, उपशाखा, गट को भूलकर समाज के ऋणानुबंध परिचय महासम्मलन में सहभागी होना समय की जरूरत है. इस सम्मेलन में महाराष्ट्र सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ तथा देश-विदेश के सकल माळी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले उपस्थित है. समाज प्रबोधन, सामाजिक एकता, समाजिक संगठन व समाज विकास की दृष्टि से ऋणानुबंध परिचय सम्मेलन में सहभागी होने का आह्वान कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर ने किया.

Back to top button