अमरावती/ दि.23– महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था अमरावती व्दारा स्व. नामदेवराव लोखंडे (गजानन नगरी) गोल्डन लीफ मंगल कार्यालय के सामने राहटगांव रिंगरोड यहां माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 से 4 बजे तक किया गया है. परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष प्रभाकरराव घाटोल करेेंगे तथा सम्मेलन का उद्घाटन महात्मा फुले बैंक अमरावती के उपाध्यक्ष दिलीप लोखंडे के हस्ते किया जाएगा तथा स्वागत अध्यक्ष पद के रुप में प्रदिप खवले उपस्थित रहेंगे.
महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था अमरावती व्दारा पिछले 5 वर्षो से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. परिचय पुस्तिका में अब तक 1500 से अधिक युवक-युवतियों का समावेश है. आज तक अनेको समाज के युवक व युवतियां परिचय सम्मेलन के माध्यम से परिणय सूत्र मे बंधे है.
26 दिसंबर को आयोजित परिचय सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रुप में सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, जिप सदस्या पूजा हाडोले, वंदना करुले, महत्मा फुले बैंक अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, वामन वासनकर, संचालक प्रमोद कोरडे, पूर्व जिप शिक्षक बैंक उपाध्यक्ष राजेश सावरकर, उद्योजक प्रविण ढवले, नीलकंठ यावलकर, अरुण खेरडे, सागर बनकर, डॉ. सुधाकर बंदे, डॉ. मीना बंदे, अतुल देवघरे, पुरुषोत्तम कलमकर, दिलीप लोखंडे, आशीष क्षीरसागर, अनिरुद्ध बलेसरे, उमेश उमप, हर्षद जावरकर, चंद्रकांत सुकलकर, डॉ. पंकज लांडे, डॉ. पल्लवी कांडलकर, प्रशांत लांडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं से कोरोना के नियमों का पालन कर सम्मेलन में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजक तथा संस्था अध्यक्ष प्रभाकर घाटोल, कार्याध्यक्ष दिपक लोखंडे, उपाध्यक्ष किशोर झाडे, दिवाकर फरकाले, संजय गणोरकर, सचिव प्रवीण पेठकर, प्रा. रुपेश फसाटे, अनिल वर्हेकर, डॉ. अनिल कलकमकर, बाबाराव ठाकरे, पंजाब फरकाले, विनोद बकाले, संतोष मालधुरे ने किया है.