अमरावती

मालखेड व कवठा कडू के दो आरोपी तडीपार

चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र से तीन सप्ताह में चार गुंडों के खिलाफ कार्रवाई

अमरावती/ दि.8 – चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के मालखेड निवासी दिवाकर वावरे व कवठा कडू निवासी श्रीकृष्ण जेवडे नामक दो बदमाशों को तडीपार किया गया. इसी पुलिस थाना क्षेत्र से पिछले तीन सप्ताह से अब तक चार गुंडे तडीपार किये गए है. जिससे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों में दहशत निर्माण हुई है.
ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे तहसील का कुख्यात आरोपी दिवाकर रामचंद्र वावरे (मालखेड रेलवे) व श्रीकृष्ण ज्ञानेश्वर जेवडे (कवठा कडू, तहसील चांदूर रेलवे) के खिलाफ तडीपारी का प्रस्ताव चांदूर रेलवे के उपविभागीय दंडाधिकारी के कार्यालय में भिजवाया गया था. दोनों प्रस्ताव मंंजूर किये गए उपविभागीय दंडाधिकारी के आदेश पर दोनों कुख्यात गुंडों को एक वर्ष के लिए अमरावती जिले से तडीपार किया गया है.
आरोपी दिवाकर वावरे व श्रीकृष्ण जेवडे को उपविभागीय दंडाधिकारी के आदेश पर वाशिम जिले के कारंजा लाड निवासी कुख्यात आरोपियों के रिश्तेदारों के हवाले करते हुए एक वर्ष अमरावती जिले में प्रवेश न करने के सख्त आदेश दिये गए. पिछले तीन सप्ताह में चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र से करीब 4 कुख्यात गुंडों को जिले से तडीपार किया गया. जिससे बदमाशों में दहशत निर्माण हुई है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकात सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में चांदूर रेलवे के थानेदार विलास कुलकर्णी, सहायक पुलिस निरीक्षक गिता तांगडे, संजय राठोड, आशिष राउत, योगेश कडूकार, मनोज वानखडे के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button