अमरावती

मालखेड गार्डन कब तक बंद

इमरान खान ने उठाया सवाल

अमरावती/दि.8- सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान ने जिलाधिकारी को बकायदा निवेदन देकर मालखेड गार्डन कब तक बंद रहेगा, इसका खुलासा संबंधित महकमे से जनहित में करने की अपील की है. खान का कहना है कि, कुछ निर्माण तथा विस्तार कार्य के कारण अनेक माह से मालखेड बगीचा बंद है.
खान ने निवेदन में कहा कि, जिले के अनेक लोग पर्यटन स्थल के रुप में मालखेड गार्डन को पसंद करते आए है. आम लोगों के लिए इस सुहावने मौसम में मालखेड गार्डन सैर सपाटे का अच्छा स्पॉट है. किंतु उसके निर्माण कार्य चलने का कारण देकर खासोआम के लिए उसे बंद किया गया है. जिसके कारण वहां जाकर लोग मायूस लौट रहे हैं. इसलिए खान ने मालखेड का बगीचा कब तक बंद रहेगा, इसका खुलासा करने का आग्रह किया है.

Back to top button