अमरावती

मालखेड की जिला परिषद शाला में योग दिवस

अंजनगांव बारी / दि. 23- जिला परिषद शाला मालखेड रेल्वे में योग दिवस मनाया गया. इस योग दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक व उर्दू शाला के शिक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामपंचायत मालखेड रेल्वे के ग्रामपंचायत सदस्य, ग्रामविकास अधिकारी तथा कवाडे, ग्रामविकास अधिकारी मदनगोपाल गवली, एएनएम प्रीति पवार, आंगनवाडी सेविका, सहायक समेत ग्रामवासी उपस्थित थे. शिविर में योग का प्रात्यक्षिक सुषमा चौकडे ने दिखाया. शिविर में कुणाल ठाकरे, मुख्याध्यापिका दुर्गा पोकले व विना सुरपाम तथा उर्दू शाला के मुुख्याध्यापक मोहम्मद शकील, सरपंच कल्पना निचत, ग्रा.पं. सदस्य अनिल सोनटक्के, आंगनवाडी सेविका प्रभाताई मगर्दे, सुनंदा देशमुख, चौकडे, रमाबाई मेश्राम, ललिता पाटील आशा सेविका यशोधरा पाटील, सविता पाटील, जिजाताई कावरे, बचतगट के ग्रामसंघ की कीर्ती धरमखेले, पद्मा स्थुल आदि उपस्थित थी.

Back to top button