अमरावती

मालखेड तालाब पर्यटकों के लिए पूर्ववत खुला

पर्यटकों की चहल-पहल बढी

चांदूर रेलवे/दि.5 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर लॉकडाउन के चलते पिछले एक साल से तहसील का एकमेव पर्यटन स्थल कृष्णा जी पर्यटन स्थल मालखेड तालाब बंद कर दिया गया था. किंतु अब स्थिति सामान्य होने के पश्चात पर्यटकों के लिए पूर्ववत खोल दिया गया है. जिसमें पर्यटकों की चहल-पहल बढने लगी है और छोटे बच्चे भी झूला व खिलौने का आनंद लूट रहे है.
पिछले एक वर्ष से कोरोना की दहशत के चलते उपाय योजना के तहत लॉकडाउन में सभी सार्वजनिक स्थल तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे. जिसमें अब अनलॉक के चलते सभी व्यवहार शुरु कर दिए गए है. जिसमें मालखेड तालाब भी पूर्ववत पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. तालाब परिसर में स्थित झूले, फिसलपट्टी, रेलवे, बोटिंग, स्विमिंग आदि पूर्ववत शुरु कर दिए गए है. जिसमें पर्यटक गुलाबी ठंड का एहसास कर डब्बे पार्टी, रोडगे पार्टी कर पिकनिक का मजा लूट रहे है ऐसी जानकारी पर्यटन संचालक गजू खंडारे ने दी.

Related Articles

Back to top button